Home » रिलायंस इंडस्ट्री का तिमाही रिपोर्ट जारी : शुद्ध लाभ 9.3 प्रतिशत बढ़ते ही चढ़ा शेयर का भाव

रिलायंस इंडस्ट्री का तिमाही रिपोर्ट जारी : शुद्ध लाभ 9.3 प्रतिशत बढ़ते ही चढ़ा शेयर का भाव

by The Photon News Desk
Reliance Industries
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क। Reliance Industries Q3 Results:रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस ने अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही के नतीजों की शुक्रवार को घोषणा करते हुए एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 17,265 करोड़ रुपये यानी प्रति शेयर 25.52 रुपये बढ़ा है।

यह एक साल पहले की समान तिमाही के 15,792 करोड़ रुपये की तुलना में 9.3 प्रतिशत अधिक है। वहीं सितंबर तिमाही की तुलना में कंपनी के लाभ में कमी आई है। जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का लाभ 17,394 करोड़ रुपये रहा है। रिलायंस के प्रदर्शन में आई इस गिरावट के लिए मुख्य रूप से तेल एवं रसायन कारोबार में आई सुस्ती माना जा रहा है।

जामनगर स्थित विशाल रिफाइनिंग परिसर में सात सप्ताह तक रखरखाव और निरीक्षण गतिविधियां चलने से कमाई में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि कंपनी के सभी कारोबारों में वृद्धि के साथ तिमाही कर-पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) सालाना आधार पर 16.7 प्रतिशत बढ़कर 44,678 करोड़ रुपये हो गई। लेकिन इसका परिचालन राजस्व 2.2 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा।

रिलायंस के खुदरा कारोबार में रिकॉर्ड तेजी देखी गई और यह कारोबार अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व और कर-पूर्व आय दर्ज करने में सफल रहा। दूरसंचार राजस्व में भी मजबूत ग्राहक वृद्धि और उच्च डेटा उपभोग से तेजी बनी रही।

Reliance Industries : कंपनी के रिफाइनिंग एवं पेट्रोकेमिकल कारोबार के राजस्व में 2.4 प्रतिशत की गिरावट

कंपनी के रिफाइनिंग एवं पेट्रोकेमिकल कारोबार के राजस्व में 2.4 प्रतिशत की गिरावट रही और इसकी कर-पूर्व आय 14,064 करोड़ रुपये रही। जुलाई-सितंबर तिमाही में कर-पूर्व आय 16,281 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने इस पर कहा कि सीडीयू, एफसीसीयू, विलंबित कोकिंग और आरओजीसी परिसर के नियोजित रखरखाव और निरीक्षण बंदी होने से उत्पादन और लाभप्रदता पर असर पड़ा है।

कंपनी के दूरसंचार खंड जियो का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) 181.7 रुपये पर लगभग स्थिर रहा। हालांकि इसके ग्राहकों की संख्या सितंबर तिमाही के 45.97 करोड़ से बढ़कर 47.09 करोड़ हो गई। डिजिटल सेवा व्यवसाय रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का शुद्ध लाभ 11.6 प्रतिशत बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा अक्टूबर-दिसंबर में डेटा उपभोग बढ़कर 38.1 अरब जीबी हो गया।

खुदरा कारोबार से लाभ 40 प्रतिशत बढ़ा

कंपनी का खुदरा कारोबार से लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 3,165 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान स्टोर की संख्या 18,650 से बढ़कर 18,774 हो गई। स्टोर में आने वाले ग्राहकों की संख्या जुलाई-सितंबर 2023 में 26 करोड़ थी लेकिन बीती तिमाही में यह बढ़कर 28.2 करोड़ हो गई। तेल और गैस खंड की कर-पूर्व आय 50 प्रतिशत बढ़कर 5,804 करोड़ रुपये हो गयी क्योंकि उच्च गैस मात्रा आंशिक रूप से कम कीमत की भरपाई करती है। बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में कंपनी का प्रमुख केजी-डी6 ब्लॉक अब प्रति दिन लगभग तीन करोड़ मानक घन मीटर गैस और 21,000 बैरल तेल का उत्पादन कर रहा है।

कंपनी ने कहा कि उसका बकाया कर्ज दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3.11 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि सितंबर तिमाही में यह 2.95 लाख करोड़ रुपये था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने भारत में दुनिया में कहीं भी ट्रू 5G सेवाओं की सबसे तेजी से पेशकश की है। उन्होंने कहा कि अब भारत का हर गांव, कस्बा एवं शहर उच्च रफ्तार वाले डिजिटल संपर्क से जुड़ चुका है। उन्होंने कहा कि खुदरा क्षेत्र ने तेजी से बढ़ती भौतिक और डिजिटल उपस्थिति दर्ज करने के साथ प्रभावी वित्तीय प्रदर्शन भी किया है।

उन्होंने कहा, रिलायंस रिटेल अपने पोर्टफोलियो में नए ब्रांड और पेशकश को शामिल कर ग्राहक खरीदारी अनुभव को समृद्ध करने पर केंद्रित है। अंबानी ने कहा कि तेल और गैस खंड ने अब तक का सबसे अधिक तिमाही कर-पूर्व आय दर्ज की है। उन्होंने कहा कि तेल एवं पेट्रोरसायन खंड ने परिचालन मजबूती और मजबूत घरेलू मांग के कारण अच्छा प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने नया ऊर्जा गीगा परिसर वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि रिलायंस का नया ऊर्जा व्यवसाय स्वच्छ ईंधन को अपनाने के वैश्विक आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े नौ करोड़ से अधिक ग्राहक

रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क से नौ करोड़ से ज्यादा ग्राहक जुड़ गए हैं। कंपनी ने कहा कि उसके कुल ग्राहकों की संख्या 47 करोड़ को पार कर गई है। रिलायंस जियो ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) के नतीजे जारी करते हुए कहा कि जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 31.5 प्रतिशत बढ़कर 38.1 अरब जीबी हो गई है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि देश भर में उपलब्ध रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़ने वाले ग्राहकों की संख्या करोड़ से अधिक हो गयी है।

रिलायंस जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब एक चौथाई जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर आ गया है। इस हिसाब से नौ अरब जीबी से अधिक का डेटा ट्रैफिक लोड अब जियो का 5जी नेटवर्क संभाल रहा है। कंपनी ने बताया कि रिलायंस जियो पर बात करने का समय भी बढ़कर 1.37 लाख करोड़ मिनट हो गया है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, जियो ने दुनिया का सबसे तेजी से 5जी का क्रियान्वयन पूरा कर लिया है और अब यह पूरे भारत में उपलब्ध है। अगली पीढ़ी के नेटवर्क, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और सभी ग्राहक समूहों के लिए विशेष रूप से निर्मित उत्पादों में जियो का निवेश आने वाले वर्षों में स्थायी वृद्धि सुनिश्चित करेगा।

रिलायंस की दूरसंचार एवं डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 11.6 प्रतिशत बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये रहा।

Mukesh Ambani

जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ 11.6 प्रतिशत बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये पहुंचा

रिलायंस की दूरसंचार एवं डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का ग्राहक आधार बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.6 प्रतिशत बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का सकल राजस्व 11.4 प्रतिशत बढ़कर 32,510 करोड़ रुपये हो गया। इसमें मोबाइल एवं आवासीय खंड में मजबूत ग्राहक वृद्धि की अहम भूमिका रही।

जियो का औसत राजस्व प्रति उपभोक्ता (एआरपीयू) भी सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 181.7 रुपया हो गया। हालांकि सितंबर तिमाही के मुकाबले एआरपीयू में वृद्धि लगभग स्थिर रही। रिलायंस ने कहा कि 5जी सेवाओं की पेशकश ने ग्राहकों को जोड़ने में तेजी दी और इस तिमाही में 1.12 करोड़ शुद्ध ग्राहक जुड़े। इस अवधि में जियो नेटवर्क पर डेटा एवं वॉयस गतिविधियों में क्रमशः 31.5 प्रतिशत और 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

जियो पूरी दुनिया में सबसे तेजी से 5जी सेवाओं देने वाली कंपनी बनी : मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने पूरी दुनिया में सबसे तेजी से 5जी सेवाओं की पेशकश की है और अब भारत का हर गांव, कस्बा एवं शहर उच्च रफ्तार वाले डिजिटल संपर्क से जुड़ चुका है। जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि अगली पीढ़ी के नेटवर्क, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और सभी ग्राहक समूहों के लिए बनाए गए उत्पादों पर जियो का अग्रिम निवेश आने वाले वर्षों में उद्योग की सतत अग्रणी वृद्धि को सुनिश्चित करेगा। अब मोबाइल डेटा कारोबार में 5जी सेवाओं की हिस्सेदारी एक-चौथाई हो चुकी है।

वहीं जियो भारत के पास 1,000 रुपये से नीचे वाले खंड में 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। इस बीच रिलायंस जियो का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 12.2 प्रतिशत बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गया। इसकी परिचालन आय भी साल भर पहले के 22,998 करोड़ रुपये से 10.3 प्रतिशत बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये हो गई।

रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ 031.87 प्रतिशत बढ़ा

रिलायंस रिटेल वेंचर लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 31.87 प्रतिशत बढ़कर 3,165 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि इस तिमाही में उसकी परिचालन आय 23.75 प्रतिशत बढ़कर 74,373 करोड़ रुपये हो गई। इसमें सर्वाधिक योगदान किराना, फैशन और जीवनशैली और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार का रहा। उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की खुदरा इकाई का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,400 करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष 2022-23 तिमाही में कंपनी की आमदनी 67,623 करोड़ रुपये रही थी।

आरआईएल ने कहा कि दिसंबर, तिमाही में रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व 22.83 प्रतिशत बढ़कर 83,063 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के दौरान, रिलायंस रिटेल ने 252 नई दुकानें खोलीं, जिससे कुल दुकानों की संख्या 18,774 हो गई। दिसंबर तिमाही के अंत में रिलायंस रिटेल का खुदरा परिचालन 7.29 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि खुदरा क्षेत्र का तेजी से विस्तार के साथ वित्तीय प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल नए ब्रांड जोड़कर ग्राहक खरीदारी अनुभव को और बेहतर और समृद्ध बनाने पर ध्यान दे रही है। इसकी नई वाणिज्यिक पहल प्रौद्योगिकी के माध्यम से लाखों छोटे व्यापारियों को जोड़कर उनके विकास में योगदान दे रही है।

READ ALSO : PepsiCo New CEO : जागृत कोटेचा बने पेप्सिको इंडिया के नए सीईओ , जानिए इनके बारे में

Related Articles