Home » मंगल पूजा पर जमशेदपुर के नदी घाटों पर जुटे भक्त, दी गई बलि

मंगल पूजा पर जमशेदपुर के नदी घाटों पर जुटे भक्त, दी गई बलि

by The Photon News Desk
Mangal Pooja Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Mangal Pooja Jamshedpur:  जमशेदपुर में चैत्र माह की मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने मां मंगला की पूजा की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने तरह-तरह के तरीके अपनाकर अपनी श्रद्धा जताई। मां मंगला को मुर्गा, बत्तख और बकरे की बलि दी गई। रात 10 बजे से मंगल पाठ शुरू हुआ, जो बुधवार की सुबह समाप्त होगा।महिलाओं ने नदी, तालाब से घट में जल भरा और घर के आंगन में कलश स्थापना की।

इसके बाद सुख-शांति के लिए भक्ति भाव से माता की पूजा की गई। वहीं, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कलश यात्रा भी निकाली गई। पारंपरिक ढोल, मांदर की ध्वनि के बीच महिला श्रद्धालुओं ने नदी से जल भरकर माता के चरण में अर्पित किया। जलयात्रा में पुरुषों के साथ बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान मांगों के गांधी घाट पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।

Mangal Pooja Jamshedpur: इन इलाकों में की गई पूजा

सिदगोड़ा, भुइयांडीह, उलियान, उलीडीह, भालूबासा, बर्मामाइंस, बागुनहातु, बिरसानगर सहित अन्य इलाकों में पूजा की धूम रही। वहीं, मन्नत पूरी होने पर परंपरा के अनुसार यात्रा के दौरान रास्ते में भी मां की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने आशीष मांगा। मां मंगला को मुर्गा, बत्तख और बकरे की बलि दी गई। रात 10 बजे से मंगल पाठ शुरू हुआ, जो बुधवार की सुबह समाप्त होगा।

गुड़, चना और शरबत वितरण:

जिला युवा मुखी समाज ने मंगलवार को भुइयांडीह (सुवर्णरेखा नदी घाट) में शिविर लगाकर गुड़, चना व शरबत वितरण किया। शिविर का आयोजन समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष शंभू डोंगरी की देखरेख में हुआ। मां मंगला की पूजा के दौरान भुइयांडीह में भी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

बड़ा गोविंदपुर : निकाली गई कलशयात्रा

ककड़ीपाड़ा, बड़ा गोविंदपुर में मंगलवार को मां मंगला की पूजा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं तालाब से जल लेकर पुन: कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना शुरू हुई। जयकारे से स्थल गूंजता रहा।

Mangal Pooja Jamshedpur

पारंपरिक रीति रिवाज से महिलाओं ने की पूजा

मां मंगला की पूजा मंगलवार को टेल्को तार कंपनी के पास धूमधाम से हुई। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ महिलाएं सिर पर कलश लेकर जल लेने तालाब पहुंचीं। तालाब में पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा-अर्चना कर महिलाएं कलश में जल भरकर पुन: मंदिर पहुंचीं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां से सुख, शांति व समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

बागुनहातु में हुई मां की आराधना

बागुनहातु में धूमधाम से मां मंगला की पूजा की गई। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ बागुनहातु की दर्जनों महिलाएं सिर पर कलश लेकर जल लेने नदी घाट (मानगो) पहुंचीं। नदी में पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना कर महिलाएं कलश में जल भरकर मां मंगला की आराधना के लिए मंदिर रवाना हुईं। वहीं, मंदिर में मां की पूजा कर सुख-शांति का आशीर्वाद मांगा।

READ ALSO : छत्तीसगढ़ी समाज का नवरात्रि ज्वारा पूजा आरंभ

Related Articles