Home » सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का परिणाम जारी, शहर के कई छात्राें ने पायी सफलता

सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का परिणाम जारी, शहर के कई छात्राें ने पायी सफलता

जमशेदपुर से प्रोफेशनल प्रोग्राम ( 2017 सलेबस) में 41.67 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-I में उत्तीर्ण हुए। मॉड्यूल-II में 46.15 प्रतिशत और मॉड्यूल-III में 16.67 प्रतिशत। इसी प्रकार प्रोफेशनल प्रोग्राम ( 2022 सलेबस) परीक्षा में जमशेदपुर शहर से 21.43 प्रतिशत अभ्यथी मॉड्यूल-l में उत्तीर्ण हुए।

by Anurag Ranjan
सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का परिणाम जारी, शहर के कई छात्राें ने पायी सफलता
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। यह परीक्षाएं 21 से 30 दिसंबर के बीच कराई गई थीं। परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। ये परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत और सभी विषयों में कुल 50 प्रतिशत अंक लाना था। प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम ) परीक्षा के मॉड्यूल -I में 35.81 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉड्यूल -II में 34.09 प्रतिशत और मॉड्यूल – III में 36.20 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम) परीक्षा के ग्रुप 1 में 30.40 प्रतिशत अभ्यर्थी, और ग्रुप 2 में 31.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।\

दिल्ली परीक्षा केंद्र से कशिश गुप्ता, प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम) और ठाणे परीक्षा केंद्र से यशी धरम मेहता प्रोफेशनल प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम), ने परीक्षा में ऑल-इण्डिया फर्स्ट रैंक प्राप्त किया है। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम) परीक्षा के मॉड्यूल-I में 28.64 प्रतिशत अभ्यर्थी और मॉड्यूल-II में 27.52 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम) परीक्षा में, 15.91 प्रतिशत अभ्यर्थी ग्रुप 1 में और 19.74 प्रतिशत अभ्यर्थी ग्रुप 2 में उत्तीर्ण हुए हैं।

बेंगलुरु परीक्षा केंद्र से मुकंदा एम जी, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम) और उदयपुर परीक्षा केंद्र से खुशबू कुंवर, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम) ने परीक्षा में ऑल-इण्डिया फर्स्ट रैंक प्राप्त किया है। कंपनी सचिवों के प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 और 2022 पाठ्यक्रम) और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम) की अगली परीक्षाएँ, रविवार, 1 जून, 2025, से, मंगलवार, 10 जून, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन 26 फरवरी, 2025 से जमा किया जा सकता है ।

जमशेदपुर के कई छात्र हुए सफल

अगर जमशेदपुर की बात करें ताे प्रोफेशनल प्रोग्राम ( 2017 सलेबस) में 41.67 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-I में उत्तीर्ण हुए। मॉड्यूल-II में 46.15 प्रतिशत और मॉड्यूल-III में 16.67 प्रतिशत। इसी प्रकार प्रोफेशनल प्रोग्राम ( 2022 सलेबस) परीक्षा में जमशेदपुर शहर से 21.43 प्रतिशत अभ्यथी मॉड्यूल-l में उत्तीर्ण हुए( मॉड्यूल – II में 36.36 प्रतिशत अभ्यथी उत्तीर्ण हुए हैं। एग्जीक्यूजिव ( 2017 सलेबस) प्रोग्राम परीक्षा जमशेदपुर शहर में 25.93 प्रतिशत मॉड्यूल-l और 36.36 प्रतिशत अभ्यथी मॉड्यूल – II में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार एग्जीक्यूजिव ( 2022 सलेबस) प्रोग्राम परीक्षा जमशेदपुर शहर में 12.50 प्रतिशत मॉड्यूल-l और 23.08 प्रतिशत अभ्यथी मॉड्यूल – II में उत्तीर्ण हुए हैं। जमशेदपुर परीक्षा केंद्र से मान्या कुमारी, एग्जीक्यूजिव प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम) ने परीक्षा में ऑल-इण्डिया चौथी रैंक प्राप्त किया है एवं जमशेदपुर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

कुल इस प्रकार रहा झारखंड का परिणाम

प्रोफेशनल प्रोग्राम ( 2017 सलेबस) में,झारखंड से मॉड्यूल – I में 43.24 प्रतिशत उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए है। वहीं माॅड्यूल -II 29.79 प्रतिशत
जबकि 31.58 प्रतिशत मॉड्यूल-III में सफल हुए हैं। इसी प्रकार, प्रोफेशनल कार्यक्रम परीक्षा (पाठ्यक्रम – 2022) में, झारखंड राज्य से मॉड्यूल-l में 33.93 प्रतिशत और मॉड्यूल – II में 34.00 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार, में एक्जीक्यूटिव कार्यक्रम परीक्षा (पाठ्यक्रम – 2017), मॉड्यूल – I में 27.21 प्रतिशत और 37.50 प्रतिशत उम्मीदवार मॉड्यूल – II में । इसी प्रकार एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस-2022) में 13.87 प्रतिशत झारखंड राज्य से ग्रुप-1 में 17.58 प्रतिशत और ग्रुप-2 में उत्तीर्ण हुए।

Read Also: OPEN HEART SURGERY: जन्म से था महिला के दिल में छेद, रिम्स में हुई ओपन हार्ट सर्जरी

Related Articles