हजारीबाग: भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़कागांव अंचल कार्यालय में एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी प्रहलाद मांझी को ACB टीम ने 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए दबोचा।
3000 रुपये की रिश्वत की थी मांग
जानकारी के अनुसार, महुदी निवासी बकाउल्लाह खान ने ACB को शिकायत दी थी कि प्रहलाद मांझी उनसे 26.5 डिसमिल भूमि के LPC (Legal Possession Certificate) निर्गत करने के एवज में 3000 रुपये की घूस मांग रहे थे। शिकायत सही पाए जाने पर ACB ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए मांझी को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया।
ACB कार्यालय लाकर की गई पूछताछ
गिरफ्तारी के तुरंत बाद प्रहलाद मांझी को ACB कार्यालय, हजारीबाग लाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा सकती है।
हजारीबाग में बढ़ी सतर्कता, सरकारी दफ्तरों में मचा हड़कंप
ACB की इस कार्रवाई के बाद हजारीबाग जिले के अन्य प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भी हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों के बीच डर और सतर्कता का माहौल देखा जा रहा है। जनता में यह संदेश गया है कि भ्रष्टाचार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Read Also- Jharkhand News : CCL बरकासयाल में CBI की छापेमारी, जीएम और प्रोजेक्ट ऑफिसर से पूछताछ जारी