Home » Bihar: नव नियुक्त शिक्षकों का फिर होगा डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, गड़बड़ी पर ऑन द स्पॉट होगा एक्शन

Bihar: नव नियुक्त शिक्षकों का फिर होगा डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, गड़बड़ी पर ऑन द स्पॉट होगा एक्शन

by The Photon News Desk
Reverification
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना। Reverification of Newly Appointed Teachers: बिहार शिक्षा विभाग ने पिछले महीने भर्ती हुये लगभग एक लाख शिक्षकों के पुन: सत्यापन का आदेश दिया है। विभाग को शिकायत मिली थी कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले और नियुक्ति लेने वाले उम्मीदवार अलग-अलग थे, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।

Reverification : 15 जनवरी से चलेगा पुन: सत्यापन अभियान

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक ने 28 दिसंबर को सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को लिखे पत्र में 15 जनवरी से पुन: सत्यापन अभियान चलाने का आदेश दिया है। इस पत्र में विसंगतियों के लिए नवंबर में काउंसिलिंग के समय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के अंगूठे के निशान शिक्षा विभाग के साथ साझा करने में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के विफल रहने को जिम्मेदार ठहराया गया है।

झारखंड में शिक्षकाें का हाेगा अंतर जिला स्थानांतरण

Reverification : जांच में कई अभ्यर्थी फर्जी मिले, कार्रवाई शुरू

बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े की शिकायतों के बाद विभाग ने हाल ही में चयनित हुये चार हजार शिक्षकों को औचक रूप से पुन: सत्यापन के लिए बुलाया था। इस दौरान यह पता लगाया गया कि प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी और नियुक्ति पाने वाले व्यक्ति समान हैं या नहीं। इस प्रक्रिया में विभाग ने तीन धोखेबाजों की पहचान की है। इसके अलावा, तीन ऐसे शिक्षक पहचाने गये जो नियुक्ति लेने के बाद फरार हो गये। विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Reverification : फिर से अंगूठे के निशान का होगा मिलान

बिहार सरकार ने इस साल दो नवंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-एक) उत्तीर्ण करने वाले 1,20,336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए थे। आयोग ने हाल ही में राज्य में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के कुल 86,557 पदों को भरने के लिए टीआरई-दो के परिणाम भी घोषित किए हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन वह टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Reverification: परीक्षा वाले निशान से मिलाया जाएगा अंगूठे का निशान

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि सभी डीएम को सलाह दी जाती है कि वे नवनियुक्त शिक्षकों (टीआरई-एक के) को पुन: सत्यापन के लिए अलग-अलग समूह में बांटकर बुलाएं और प्रवेश परीक्षा के समय आयोग द्वारा लिये गये अंगूठे के निशान के साथ उनके अंगूठे के निशान का मिलान करें। जिस स्कूल में शिक्षक कार्यरत हैं, उसके प्रधान अध्यापक भी उनके साथ आएंगे। यदि अंगूठे के निशान के मिलान के दौरान विसंगतियां पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई शुरू की जायेगी।

Reverification : जांच के बाद ऑन द स्पॉट कार्रवाई की तैयारी

पत्र में कहा गया है कि पुनः सत्यापन अभियान के दौरान सभी चयनित अभ्यर्थियों के आधार कार्ड के पुराने रिकॉर्ड की भी जांच की जाएगी। अक्सर देखा गया है कि धोखेबाज पकड़े जाने से बचने के लिए आधार कार्ड में बदलाव करवा लेते हैं। ऐसे में विभाग ने इसकी भी जांच कराने का निर्णय लिया है। ऐसे में फर्जी अभ्यर्थियों पर विभाग द्वारा सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार जांच में फर्जी मिलने पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की तैयारी की गयी है।

READ ALSO : बिहार विधानसभा में इंटर, मैट्रिक पास कैंडिडेट के लिए निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Related Articles