Home » RIMS RANCHI NEWS : रिम्स में सर्वर फेल, मरीजों की बढ़ी परेशानी, घंटों लाइन में इंतजार

RIMS RANCHI NEWS : रिम्स में सर्वर फेल, मरीजों की बढ़ी परेशानी, घंटों लाइन में इंतजार

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND) : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में पिछले चार दिनों से सर्वर फेल रहने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक के ओपीडी काउंटर पर पर्ची बनवाने से लेकर डॉक्टर से दिखाने तक लंबी लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रोजाना 2 हजार से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने आते हैं, लेकिन सर्वर बंद रहने से पर्ची बनाने में देरी हो रही है। प्रबंधन भी इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहा है। 

कई मरीज सुबह से लाइन में लग जा रहे हैं, लेकिन पर्ची बनने में ही देर हो जा रही है। इससे बुजुर्ग और दूरदराज से आने वाले मरीजों को खासतौर पर परेशानी झेलनी पड़ रही है। कुछ मरीज इलाज कराए बिना ही वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं। स्टाफ का कहना है कि तकनीकी टीम समस्या को दूर करने में लगी है, जल्द ही सर्वर ठीक कर दिया जाएगा। रिम्स में पहले भी सर्वर फेल की समस्या आ चुकी है, लेकिन इस बार समस्या लंबी खिंचने से मरीजों की तकलीफ बढ़ गई है। मरीजों ने जल्द समाधान की मांग की है, ताकि इलाज में देरी न हो।

READ ALSO: RANCHI NEWS: झारखंड में भारी बारिश पर हाई अलर्ट, रेड अलर्ट वाले जिलों में स्कूल बंद करने का निर्देश 



Related Articles