Home » Rinku Singh Engagement : क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई में भावुक पलों में छलके आंसू, जानिए रिंग सेरेमनी की खास बातें

Rinku Singh Engagement : क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई में भावुक पलों में छलके आंसू, जानिए रिंग सेरेमनी की खास बातें

समारोह में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन, धर्मेन्द्र यादव, प्रो. राम गोपाल यादव सहित कई नेताओं ने शिरकत की। वहीं रिंकू की ओर से क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और रणजी खिलाड़ी आर्यन जुयाल जैसे खिलाड़ी मौजूद रहे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सबसे युवा सांसद प्रिया सरोज रविवार को सगाई के बंधन में बंध गए। लखनऊ के एक प्रसिद्ध होटल में दोनों की रिंग सेरेमनी बेहद भावनात्मक और यादगार रही। इस खास मौके पर परिवारजनों, राजनीतिज्ञों और क्रिकेट जगत की हस्तियों की मौजूदगी ने समारोह को और भी खास बना दिया।

सगाई के दौरान भावुक हुईं प्रिया सरोज

सगाई की रस्म के दौरान जब रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज को अंगूठी पहनाई, तो यह पल बेहद भावनात्मक हो गया। स्टेज पर खड़ी सांसद प्रिया सरोज की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे। यह दृश्य देखकर रिंकू सिंह भी कुछ पल के लिए असहज नजर आए। होटल स्टाफ ने तत्काल टिशू उपलब्ध कराए, जिससे प्रिया ने अपने आंसू पोंछे।

इससे पहले दोनों ने होटल में प्री-इंगेजमेंट फोटोशूट करवाया। सफेद शेरवानी में रिंकू और हल्के गुलाबी लहंगे में प्रिया बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे। दोनों की रिंग्स भी खास थीं- प्रिया ने कोलकाता से डिज़ाइनर रिंग, जबकि रिंकू ने मुंबई से स्पेशल अंगूठी मंगवाई। दोनों रिंग्स की कुल कीमत ₹2.5 लाख से अधिक बताई जा रही है।

राजनीति और क्रिकेट की हस्तियों ने दी बधाई

समारोह में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन, धर्मेन्द्र यादव, प्रो. राम गोपाल यादव सहित कई नेताओं ने शिरकत की। वहीं रिंकू की ओर से क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और रणजी खिलाड़ी आर्यन जुयाल जैसे खिलाड़ी मौजूद रहे। दोनों परिवारों की ओर से कुल 300 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए।

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की पृष्ठभूमि

रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आते हैं और आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर सुपरस्टार बन गए। वहीं, प्रिया सरोज वाराणसी की रहने वाली हैं और वर्ष 2024 में मछलीशहर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सबसे युवा सांसद बनीं। पेशे से वकील, प्रिया सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस करती हैं।

Read Also: Rinku- Priya Saroj Engagement : रिंकू और प्रिया की सगाई आज : क्रिकेट और राजनीति की धारा एक साथ

Related Articles