Home » BAGESHWAR BABA : बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे पर RJD का तीखा हमला, चुनावी राजनीति में घिरी बाबाओं की सियासत

BAGESHWAR BABA : बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे पर RJD का तीखा हमला, चुनावी राजनीति में घिरी बाबाओं की सियासत

आरजेडी विधायक ने पीएम पर आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे "मोदी बाबा" बिहार में चुनावी माहौल बनाने के लिए बाबाओं को भेज रहे हैं।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार में इन दिनों बाबाओं के दौरे को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सहित अन्य बाबाओं के बिहार दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में बाबाओं का झुंड भेज रहे हैं, ताकि आगामी चुनाव में उनका प्रभाव पड़ा सके। आरजेडी का यह कहना है कि बिहार की जनता इस बार महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों से परेशान है और चुनाव में इन बाबाओं का कोई असर नहीं होगा।

भाई वीरेंद्र का बड़ा आरोप: मोदी जी भेज रहे हैं बाबाओं को

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे “मोदी बाबा” बिहार में चुनावी माहौल बनाने के लिए बाबाओं को भेज रहे हैं। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने फैसला कर लिया है कि इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी। लोग चाहते हैं कि उनके बच्चों को रोजगार मिले, न कि बाबाओं के प्रभाव से राजनीति की जाए।” उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले बाबाओं का किसी भी जगह पर कोई स्थान नहीं है और यह केवल मोदी सरकार द्वारा फैलाए गए प्रचार का हिस्सा है।

भाई वीरेंद्र ने यह भी कहा कि “अब बिहार में किसी बाबा की नहीं बल्कि हर जाति, धर्म और समुदाय के लोगों की बात होगी।” उनका यह भी कहना था कि बिहार की जनता महंगाई, बेरोजगारी और अपराध से तंग आ चुकी है, और वह बदलाव चाहती है।

सुरेंद्र मेहता का पलटवार: ‘आरजेडी का अनर्गल बयानबाजी’

आरजेडी द्वारा बाबाओं के दौरे पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेताओं के पास कोई काम नहीं है और वे सिर्फ इस तरह की अनर्गल बातें करते रहते हैं। मेहता ने कहा, “आरजेडी के नेता मोदी जी के खिलाफ बोलने के लिए हर अवसर तलाशते हैं। वे किसी भी बात को उठाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।”

खेल मंत्री ने यह भी कहा कि “भारत में सनातन संस्कृति है और बाबा देश के विभिन्न हिस्सों में आकर अपनी बात जनता तक पहुंचा रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी के नेता अपने वास्तविक मुद्दों पर बात करने के बजाय केवल बेतुकी बातें कर रहे हैं।

जमा खान ने कहा: ‘विकास पर बात करें, न कि विवाद पैदा करें’

वहीं, बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमाल खान ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि आरजेडी नेताओं को विकास की बात करनी चाहिए, न कि इस तरह के मुद्दे उठाने चाहिए जो समाज में असमंजस पैदा करें। उन्होंने कहा, “विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे इस तरह की बातों से समाज का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।” जमाल खान ने यह भी कहा कि “हमारे नेता ने बिहार में विकास के लिए बहुत काम किया है, लेकिन विपक्ष इन सकारात्मक बदलावों की चर्चा नहीं करता।”

उन्होंने यह भी कहा कि “बाबा समाज को जोड़ने के लिए आ रहे हैं, और किसी भी तरह से उनके दौरे को लेकर विवाद पैदा करना गलत है।” जमाल खान ने इस बात पर जोर दिया कि “चुनाव की प्रक्रिया और विकास के मुद्दों पर बात करनी चाहिए, न कि किसी बाबा के दौरे को लेकर सियासी बयानबाजी करने की आवश्यकता है।”

बागेश्वर बाबा का विवादित बयान: ‘यह बाबर का नहीं, रघुवर का देश है’

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के रामनगर स्थित राम जानकी मठ में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बिहार दौरे को लेकर लोगों की आलोचना पर प्रतिक्रिया दी। बाबा ने कहा, “मेरे बिहार दौरे से कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। वे कहते हैं कि मुझे घेरेंगे और मारेंगे। अरे, क्या यह तुम्हारे बाप का देश है? यह रघुवर का देश है, बाबर का नहीं।” बाबा के इस बयान के बाद बिहार में सियासी तापमान और बढ़ गया है। उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं।

Read Also- Mumbai News : Parle-G कंपनी के कई स्‍थानों पर IT की रेड, जांच जारी

Related Articles