Home » RANCHI NEWS : अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए रेंट पर भवन ढूंढ रहा नगर निगम, जानें क्या है प्लान

RANCHI NEWS : अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए रेंट पर भवन ढूंढ रहा नगर निगम, जानें क्या है प्लान

by Vivek Sharma
Ranchi -Municipal -Corporation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची नगर निगम (RMC) शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Urban Ayushman Arogya Mandir) के लिए किराये पर भवन ढूंढ रहा है। इसके लिए निगम ने 40 नए हेल्थ सेंटर खोलने की योजना बनाई है और इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया है। प्रत्येक सेंटर के लिए न्यूनतम 1,000 वर्गफुट के क्षेत्र की जरूरत बताई गई है।

16 वार्डों में पार्षद कार्यालय में चल रहे हेल्थ सेंटर

फिलहाल रांची नगर निगम क्षेत्र में 25 अर्बन हेल्थ सेंटर संचालित हो रहे हैं। अब इसका नाम बदलकर अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया गया है। इनमें से 16 वार्डों में यह सेंटर पार्षदों के कार्यालय में ही चलाए जा रहे हैं। हालांकि, भवनों की कमी और जगह की अनुपलब्धता के कारण कई वार्डों में अभी तक स्वास्थ्य सेवाएं नहीं शुरू हो सकी हैं। इसे देखते हुए निगम अब निजी भवनों को किराए पर लेकर हेल्थ सेंटर शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

20 रुपये प्रति स्क्वायर फीट तय किया गया किराया

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अर्बन हेल्थ सेंटर के लिए भवन का किराया 20 रुपये प्रति वर्गफुट तय किया गया है। इसके अनुसार एक सेंटर के लिए हर महीने औसतन 20,000 रुपये तक का किराया निगम वहन करेगा। भवन के मालिकों को इसके लिए आवेदन देने के लिए कहा गया है, जो नगर निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके तहत बिजली बिल और पार्किंग के लिए जगह भी भवन मालिक उपलब्ध कराएंगे।

इस तरह का हो हेल्थ सेंटर

निगम की ओर से जारी मानकों के अनुसार, भवन ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए और वहां मरीजों के बैठने की पर्याप्त जगह होनी चाहिए। साथ ही, पानी की उपलब्धता, टॉयलेट, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।

कई तरह की मिल रही सुविधाएं

शहर में अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा, मातृत्व सेवाएं, टीकाकरण, दवा वितरण, स्वास्थ्य जांच आदि सेवाएं दी जाती हैं। हर हेल्थ सेंटर पर एक डॉक्टर, नर्स और मल्टी पर्पस वर्कर तैनात हैं। इन सेंटरों से स्थानीय लोगों को नजदीक में ही स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगी है जिससे अस्पतालों पर भी भीड़ कम हुई है।

Read Also –

Related Articles