बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एनएच-27 पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बस्ती-अयोध्या हाईवे पर हुई इस भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए सभी लोग गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कैसे हुआ हादसाघटना नगर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के पास हुई। बताया जा रहा है कि बस्ती से अयोध्या जा रहे एक कंटेनर ने अचानक लेन चेंज कर ली। उसी दौरान अयोध्या से बस्ती की ओर आ रही सात-सीटर कार सीधे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों की हालत गंभीर
हादसे में घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर कलवारी क्षेत्राधिकारी, नगर थाना अध्यक्ष और फुटहिया चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
मृतकों में चार की पहचान नहीं, ड्राइवर गोरखपुर का
अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में चार की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि कार के चालक की पहचान प्रेम के रूप में हुई है। प्रेम गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के तरकुलही जसोपुर का निवासी था। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। हाईवे पर जाम, यातायात प्रभावित इस दर्दनाक हादसे के कारण एनएच-27 पर लंबा जाम लग गया। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और यातायात सुचारू रूप से चालू करने के प्रयास में जुटी हुई है।
कार सवार गुजरात से गोरखपुर जा रहे थे
जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग गुजरात से बिहार होते हुए गोरखपुर की ओर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही यह भीषण हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई।
Read also – Bhupesh Baghel : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घरव 14 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी