Jharkhand : झारखंड के कोडरमा जिले में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पहली घटना कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में घटी, जहां गुरुवार सुबह एक हाईवा (एश लोडेड) वाहन पलट गया। यह वाहन कोडरमा से बिहार की ओर जा रहा था। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा, बिहार निवासी 35 वर्षीय मुकेश यादव (पिता बच्चू यादव) के रूप में हुई है।
Koderma Road Accident : पुलिस का क्या कहना है
थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कोडरमा घाटी में एक हाईवा पलट गई है और चालक की मौत हो गई है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हाईवा का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया।
अन्य घटना
इसके अलावा, तिलैया थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को महाराणा प्रताप चौक के पास एक कार पलट गई। घटना तब हुई, जब झुमरीतिलैया निवासी किशोर अग्रवाल अपनी बेटी के साथ दूध लेकर झलपो स्थित अपने घर लौट रहे थे। एनएच-20 पर अचानक कुछ गौवंश उनकी कार के सामने आ गए। टक्कर से कार 3-4 बार पलटी और डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि किशोर अग्रवाल और उनकी बेटी को हल्की चोटें आईं। इस दुर्घटना में दो गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई।
यही नहीं गुरुवार सुबह झुमरीतिलैया के गुमो सतपुलिया के पास पटना से बरही मोटर पार्ट्स लेने जा रहे युवकों की कार एनएच-20 पर गाय से टकरा गई। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार सभी युवक सुरक्षित हैं।
Read Also- Ramgarh Accident: रामगढ़ में हाईवा की टक्कर से कार सवार बुजुर्ग महिला की मौत