मेरठः जिले के टीपी नगर थाना इलाके में दो दिन पहले एक डिलीवरी ब्वॉय से हुई लूट के मामले को पुलिस ने महज 24 घंटे में केस सुलझा लिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लूट में शामिल तीन बदमाशों से लूटे गए घी, मोबाइल और इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद कर ली गई है। उन तीनों आरोपियों का नाम अक्षय उर्फ गुड्डू (26),अनिल (37) और कृष्णपाल उर्फ कृष्ण (19) है।
लूट की घटना की पूरी कहानी
8 अक्टूबर को टीपी नगर के सुशांत सिटी सेक्टर पांच में डिलीवरी ब्वॉय कृष्ण बंसल (ब्रहमपुरी निवासी) से दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर घी,स्कूटी और मोबाइल लूट लिया था। सुरक्षाकर्मी मौके पर दौड़ पड़े लेकिन बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस और सर्विलांस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अन्य सूचनाओं के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें से कृष्णपाल Blinkit कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय है, जबकि अक्षय पेशे से ट्रक ड्राइवर और अनिल मजदूरी करता है।
मां के इलाज की जरूरत बनी वजह
पूछताछ के दौरान कृष्णपाल ने बताया कि उसकी मां को पथरी का ऑपरेशन कराना था और पैसे की जरूरत थी। इसी वजह से उसने अपने जीजा अनिल और उसके भांजे अक्षय के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी।