Home » Gorakhpur News: सीएम योगी के शहर गोरखपुर में रोहिंग्याओं पर करोड़ों की जमीन कब्जे करने का आरोप, बीजेपी नेता ने की शिकायत

Gorakhpur News: सीएम योगी के शहर गोरखपुर में रोहिंग्याओं पर करोड़ों की जमीन कब्जे करने का आरोप, बीजेपी नेता ने की शिकायत

विवादित जमीन गढ़वा चौक के पास स्थित है और इसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। शनिवार को इस जमीन पर कुछ दबंग मजदूरों के साथ पहुंचे और वहां बाउंड्री बनाने लगे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर में एक विवादित मामला सामने आया है, जिसमें बीजेपी नेता अनुपमा आर्या ने आरोप लगाया है कि रोहिंग्याओं ने करोड़ों रुपये की कीमत वाली जमीन पर कब्जा कर लिया है। यह मामला गढ़वा चौक के पास स्थित एक जमीन को लेकर है, जिस पर लंबे समय से विवाद चल रहा था। अनुपमा आर्या, जो पिपराइच नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष हैं, ने पुलिस को तहरीर दी है और आरोप लगाया कि इस जमीन पर कब्जा करने वाले लोग रोहिंग्या हैं।

क्या है पूरा मामला?

विवादित जमीन गढ़वा चौक के पास स्थित है और इसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। शनिवार को इस जमीन पर कुछ दबंग मजदूरों के साथ पहुंचे और वहां बाउंड्री बनाने लगे। जब अनुपमा आर्या को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने पति मुरारी लाल एडवोकेट और बेटे सूर्यांश गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया। इस विरोध के चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और मारपीट की स्थिति पैदा हो गई। इस मारपीट में अनुपमा, उनके पति और बेटे को चोटें आईं, जबकि दूसरे पक्ष के शाहनवाज को भी चोट आई। घटना के बाद अनुपमा ने पुलिस से शिकायत की और आरोप लगाया कि रोहिंग्याओं ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने अपनी शिकायत में मजीद, शाहनवाज, रमजान, शोएब, पून्नू जैसे नामजद लोगों का भी जिक्र किया है।

50 अज्ञात रोहिंग्याओं पर केस दर्ज

गोरखपुर के एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अनुपमा आर्या की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच नामजद और 50 अज्ञात रोहिंग्याओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच करेगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली चुनाव में भी उठा था रोहिंग्याओं का मुद्दा

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी रोहिंग्याओं का मुद्दा गरमाया था। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार रोहिंग्याओं को अवैध रूप से राजधानी में बसाने और उनके आधार कार्ड बनाने का काम कर रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर दिल्ली में प्रचार करते हुए कहा था कि उनकी सरकार आने पर रोहिंग्याओं को राजधानी से बाहर खदेड़ा जाएगा।

Read Also: Akash Anand: भतीजे आकाश आनंद के बयान से नाराज हुईं मायावती, पार्टी से बाहर निकाला

Related Articles