स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। लंबे समय से उनके टेस्ट भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन्हें अब विराम मिल गया है। रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 67 मुकाबलों में 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाते हुए 40.57 की औसत से कुल 4,301 रन बनाए।
इंग्लैंड दौरे पर मिलेगा नया टेस्ट कप्तान
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। इंग्लैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल, और ऋषभ पंत इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
2024-25 में रोहित शर्मा का खराब फॉर्म
2024-25 के सीजन में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में केवल 164 रन बनाए, वो भी महज 10.83 की औसत से। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उनका फॉर्म खराब रहा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं चले थे हिटमैन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में वह बेटे के जन्म के कारण अनुपस्थित रहे। दूसरे टेस्ट में वापसी के बाद रोहित ने ओपनिंग नहीं की, बल्कि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को पारी की शुरुआत करने भेजा। इन दोनों ने मिलकर 201 रनों की शानदार साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी किया संघर्ष
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया, लेकिन वह ज्यादा रन नहीं बना सके। ब्रिसबेन टेस्ट में उन्होंने केवल 10 रन बनाए। इसके बाद टॉप ऑर्डर में वापसी करने के बावजूद वह मेलबर्न टेस्ट में 3 और 9 रन ही बना सके। इसके बाद चौथे टेस्ट में शुभमन गिल को शामिल किया गया और पांचवें टेस्ट से रोहित की छुट्टी कर दी गई।
Read Also: SRH vs DC : पैट कमिंस ने पावरप्ले में रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने