Home » नये अंदाज में फिर सड़क पर दौड़ेगी Royal Enfield Bullet 350, कंपनी ने कर दी लॉन्च

नये अंदाज में फिर सड़क पर दौड़ेगी Royal Enfield Bullet 350, कंपनी ने कर दी लॉन्च

by Rakesh Pandey
नये अंदाज में फिर सड़क पर दौड़ेगी Royal Enfield Bullet 350
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ऑटो डेस्क। Royal Enfield Bullet 350 Launch : बुलेट बाइक को कौन नहीं जानता. रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में अभी Bullet 350 मौजूद है लेकिन आज कंपनी ने इस बाइक को नये कलेवर के साथ लॉन्च कर दिया है। ये अपकमिंग बाइक J-platform पर आधारित होगी।

नये अंदाज में फिर सड़क पर दौड़ेगी Royal Enfield Bullet 350

बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 शामिल हैं। ये नई बुलेट 350 पुरानी वाली बुलेट 350 को रिप्लेस करेगी. बाइक Hunter 350 और Classic 350 के बीच का मॉडल होने वाली है।

नये अंदाज में फिर सड़क पर दौड़ेगी Royal Enfield Bullet 350

3 वेरिएंट में लॉन्च हुई New Bullet 350

कंपनी ने नई बुलेट 350 को 3 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें बेस वेरिएंट की शुरुआत 1.73 लाख रुपए है, जो कि शुरुआती और एक्स-शोरूम कीमत है. इसके अलावा मिड लेवल वेरिएंट की कीमत 1.97 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख है। पहला मिलिटरी वेरिएंट है, जो लाल और काले कलर में आता है. दूसरा स्टैंडर्ड वेरिएंट है, जो काले-मैरून कलर में आता है. तीसरा ब्लैक-गोल्ड कलर वेरिएंट है।

दिखने में क्या है अलग?

बुलेट 350 अपने भाई क्लासिक 350 की तुलना थोड़ा अलग है। इसमें सिंगल-पीस सीट, अधिक सीधी सवारी स्थिति के लिए एक अलग हैंडलबार, आयताकार साइड बॉक्स और अधिक चौकोर रियर फेंडर शामिल होने से इसका लुक थोड़ा अलग हो जाता है। टेल-लैंप हाउसिंग भी अलग है, हालांकि टेल-लैंप क्लासिक जैसा ही है।

New Bullet 350 में मिलेगा दमदार इंजन

इस बार नई बाइक में नया दमदार इंजन मिल रहा है। ये रिफ्रेश्ड लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। बुलेट 350 को नये 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस बाइक में सिंगल चैनल ABS दिया जाता है. बाइक में 135 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस मिलेगा।

New Bullet 350 का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो नई रॉयल एनफील्ड बुलेट में बढ़िया से हैंडलबार, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। बुलेट का मिलिटरी वेरिएंट एंट्री लेवल मॉडल है, इसे शानदार ग्राफिक्स और बढ़िया कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें सिंगल चैनल ABS और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलता है।

READ ALSO : डेंड्राइट के नशे में किया पेशकार पर हमला, पड़ोसी से बचने के लिए जाना चाहता था जेल

Related Articles