रॉयल एनफील्ड का दीवाना कौन नहीं है। हर युवा जो एडवेंचर का शौकीन है, उसे रॉयल एनफील्ड की बाइक भी पसंद आती हैं। अब ऐसे ही युवाओं को लुभाने और फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए एक बड़ा धमाका लेकर आ रही है। कंपनी ने अपनी दमदार और एडवेंचर के लिए पॉपुलर बाइक का पहला लुक जारी कर दिया है। बता दें कि इस बाइक की लॉन्चिंग की संभावना कई दिनों से थी लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पहली बार इस बाइक का जारी कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये कार नवंबर महीने में लॉन्च हो सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये कंपनी फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए इस बाइक को इसी दौरान लॉन्च कर सकती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जारी टीजर में मोटरसाइकिल में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक LED हेडलैंप, एक छोटी विंडशील्ड, एक नई चोंच जो हीरो एक्सपल्स के समान दिखती है, न्यू डिजाइन फ्यूल टैंक, एक बड़ा इंटरकूलर, नए ग्रैब हैंडल, नए एग्जॉस्ट और साथ ही चारों ओर नए ग्राफिक्स मिलते हैं।
कुछ अन्य बड़े बदलावों में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स के साथ ऑफरोडिंग वाले टायर दिख रहे हैं। इसके अलावा व्हील मौजूदा हिमालयन में मिलने वाले 21-इंच के व्हील से छोटे दिख रहे हैं।
स्पेसिफिकेशन की अभी नहीं की है ऑफिशियली पुष्टि
रॉयल एनफील्ड ने अभी तक मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन की ऑफिशियली पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बाइक 451.65cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस होगी। यह करीब 40 hp की पावर और 45 nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया जाएगा। मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 cc सिंगल सिलेंडर, एयर ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है जो 24 hp की पावर और 32 nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बाइक का व्हीलबेस 1510 एमएम और वजन 394 किलोग्राम है
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के टीजर वीडियो में पता चलता है कि यह हिमालयन 411 के मुकाबले बेहतर लुक-डिजाइन, राइ़डर्स की सुरक्षा के लिए जरूरी बदलाव, ज्यादा पावरफुल इंजन और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। प्रिस्टिन कलर के साथ दिख रही इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, स्प्लिट सीट सेटअप, बिक जैसी फेंडर, चौड़े फ्यूल टैंक, चौड़ी विंडस्क्रीन और हिमालयन 411 से ज्यादा कॉम्पैक्ट पिछला हिस्सा है। बाद बाकी इसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील, 17 इंच का रियर व्हील, वायर्ड स्पोक व्हील देखने को मिलेंगे। आगामी हिमालयन 452 की लंबाई 2254 एमएम, चौड़ाई 852 एमएम और ऊंचाई 1316 एमएम है। इस बाइक का व्हीलबेस 1510 एमएम और वजन 394 किलोग्राम है।
धूम मचाने आ रही रॉयल एनफील्ड की नई बाइक
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में 451.65cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 4-वॉल्व हेड और DOHC कॉन्फिगरेशन के साथ है। माना जा रहा है कि यह बाइक 40 बीएचपी तक की पावर और 45 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। हालांकि, लॉन्च के बाद ही सही पावर आउटपुट के बारे में पता चल पाएगा। हिमालयन 452 में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के ब्रेकिंस सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर, दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल एबीएस, अपसाइड डाउन फॉर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, राइड-बाय-वायर टेक्नॉलजी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत काफी सारी खूबियां देखने को मिलेंगी।
इस ऑफ-रोड बाइक के फ्यूल टैंक और साइड पैनल के साथ ही फ्रंट मडगार्ड और रियर फेंडर पर हिमालयन की ब्रैंडिंग दिखती है। हिमालयन 452 का मुकाबला केटीएन 390 एडवेंचर और येजदी एडवेंचर के साथ ही बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस जैसी धांसू मोटरसाइकल्स से है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 2.5 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
फीचर्स की बात करें तो न्यू जनरेशन हिमालयन 452 में मौजूदा मॉडल में दिए गए डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन की जगह बड़ा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ ब्रैकिंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
READ ALSO : Nokia ने लॉन्च की 6G लैब, भारत में परवान चढ़ेगा अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट, कवायद शुरू