Ranchi : रांची रेल मंडल के मुरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के ASI ने गोद में बच्चा लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री की जान बचाई। ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में यात्री का पैर फिसल गया और वह पटरी पर चला जाता। लेकिन प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक आरपीएफ के ASI पहले ही खतरा भांप चुके थे। वह चौकन्ना थे और जैसे ही यात्री का पैर फिसला। ASI ने यात्री को दबोच कर ट्रेन से दूर प्लेटफार्म की तरफ खींच लिया।
आरपीएफ ASI के इस कारनामे की हर तरफ चर्चा हो रही है। आरपीएफ के अधिकारी ASI को पुरस्कृत करेंगे। घटना रविवार एक जून की है। रविवार को को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12817) मुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर अपराह्न 4:14 बजे पहुंची और 4:19 बजे वहां से रवाना होने लगी। इसी दौरान, एक यात्री अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था।
प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) संतोष कुमार ने इस गंभीर हालत को फौरन समझ लिया।एएसआई संतोष कुमार हिम्मत दिखाते हुए पलक झपकते ही हरकत में आ गए और यात्री तथा उसके बच्चे को गिरने से बचा लिया। घटना के तुरंत बाद ट्रेन को थोड़े समय के लिए रोका गया और यात्री को बच्चे सहित सुरक्षित ट्रेन में चढ़ा दिया गया।