Home » राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंचा हैदराबाद, KKR से रविवार को होगा मुकाबला

राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंचा हैदराबाद, KKR से रविवार को होगा मुकाबला

by Rakesh Pandey
RR vs SRH
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल में पहुंच गई है। अब हैदराबाद का सामना रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा।

वहीं फाइनल से पहले इस आखिरी लड़ाई में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ विकेट खोकर 175 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स इस रन चेज में लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही। अंत में ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद में 56 रन की साहसिक पारी जरूर खेली, लेकिन अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाए। इस तरह राजस्थान रॉयल्स 36 रन से मैच हार गई। हैदराबाद के स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने मैचमें पांच विकेट झटके। शाहबाज अहमद ने तीन तो अभिषेक शर्मा ने दो विकेट हासिल किया।

RR vs SRH: हेड ने संभलकर पारी बढ़ाई

पहले बैटिंग करते जल्दी तीन विकेट गिरने के बाद भी 175 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया हैदराबाद के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने संभलकर बल्लेबाजी की। वह अपने उस प्रचंड अंदाज में नहीं दिखे जैसे बल्लेबाजी वह पूरे टूर्नामेंट में करते आए हैं। उन्होंने थोड़ा संयत तरीके से खेलना शुरू किया।

हालांकि वह अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके और 28 बॉल पर 34 रन (3 फोर, 1 सिक्स) बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। इस मौके पर भी बोल्ट की तरह ही संदीप ने स्लो बाउंसर का इस्तेमाल किया और यह तरकीब काम कर गई। हेड और क्लासेन के बीच 30 बॉल पर 42 रनों की पार्टनरशिप हुई। राहुल त्रिपाठी (15 बॉल पर 37 रन, 5 फोर, 2 सिक्स) ने भी अच्छे हाथ दिखाए। हैदराबाद के बैटर हेनरिक क्लासेन ने मौजूदा टूर्नामेंट में चौथा अर्धशतक जमाया।

RR vs SRH: राजस्थान के बैटर्स ने किया सरेंडर

एलिमिनेटर मुकाबले मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को बाहर का रास्ता दिखाने वाली आरआर के बल्लेबाजों ने इस मैच में निराश किया। हालांकि, यशस्वी जायसवाल (42) ने शुरुआत में और ध्रुव जुरेल (56) ने आखिरी ओवरों में अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान रॉयल्स को सबसे ज्यादा निराश कप्तान संजू सैमसन, टॉम कोहलर कैडमोर, रियान पराग और शिमरन हेटमायर ने किया। ओपनर टॉम कोहलर कैडमोर और संजू सैमसन 10-10 रन बनाकर आउट हुए। रियान पराग 6, रोवमन पॉवेल 6 और शिमरन हेटमायर 4 रन ही बना सके रविचंद्रन अश्विन खाता भी नहीं खोल सके।

 

Read also:- IPL 2024: राजस्थान ने RCB को चार विकेट से हराया, क्वालीफायर 2 में 24 को SRH से मुकाबला

Related Articles