Home » तेलंगाना : कांग्रेस की पूर्व पार्षद अश्वत्थम्मा के घर IT रेड में 42 करोड़ रुपये बरामद

तेलंगाना : कांग्रेस की पूर्व पार्षद अश्वत्थम्मा के घर IT रेड में 42 करोड़ रुपये बरामद

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेंगलुरू : आयकर विभाग के अधिकारियों ने आरटी नगर के दो स्थानों पर छापेमारी के दौरान 23 बक्सों के भीतर छिपाकर रखे गए करीब 42 से 45 करोड़ रुपये नकद बरामद किये है। इनकम टैक्स अधिकारियों ने पूर्व कांग्रेस पार्षद अश्वत्थम्मा उनके ठेकेदार पति अंबिकापति तथा उनके एक रिश्तेदार के घर पर रेड करके यह रकम बरामद की हैं। इनकम टैक्स विभाग ने सही समय पर रेड किया क्योंकि देरी होने पर कथित तौर पर पैसा तेलंगाना विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए भेजा जा सकता था। रेड में टीम को नोटों के जो बंडल मिले वे सभी 500-500 के नोट में थे।

कौन है अश्वत्थम्मा

अश्वत्थम्मा कांग्रेस के पूर्व विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति की बहन व बीबीएमपी के ठेकेदार अंबिकापति की पत्नी है। अश्वत्थम्मा पार्षद भी रह चुकी है। आयकर विभाग ने वार्ड नंबर 95 में उनके फ्लैट पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दो अलग-अलग स्थानों पर रेड किए। एक रेड ठेकेदार अंबिकापति के घर पर तो दूसरी उनके रिश्तेदार प्रदीप के घर। बताया जा रहा कि इस घर में मिले 42 करोड़ रुपये जाहिर तौर पर तेलंगाना ट्रांसफर किए जाने थे।

रिश्तेदार प्रदीप के घर में छुपाये गये थे 42 करोड़ रूपये

आईटी सूत्रों के अनुसार प्रदीप ने एक सोफे के नीचे बक्सों में रूपये छिपा कर रखे थे। जिस कमरे में पैसे छिपाए गए थे, उस कमरें का प्रयोग ज्यादा नहीं किया जाता था। रिश्तेदार प्रदीप को यह घर अंबिकापति और अश्वत्थम्मा ने ही दिया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यहां कथित तौर पर अवैध धन छुपाया गया था। आईटी विभाग की इस छापेमारी से पूरे परिवार को झटका लगा। आईटी अधिकारियों ने 42 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जल्द ही इसकी सूचना ईडी को देगी और ईडी की इस प्रकरण में एंट्री होगी। आशंका जताई जा रही है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में मामला दर्ज किया जा सकता है। ईडी संभावित हवाला लेनदेन की जांच कर सकती है। यदि उनकी संलिप्तता की पुष्टि होती है, तो इससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

अधिकारी जानकारी जुटा रहे है कि रकम कैसे और कहां से आई?

छापेमारी में मिली करोड़ों की रकम आरटीनकर के आत्मानंद कॉलोनी में फ्लैट में कैसे और कहां से आई है, इसकी सारी जानकारी जुटाने में आयकर की टीम लगी हुई हैं।

कर्नाटक बीजेपी ने लगाया कांग्रेस से संबंध का आरोप

बीजेपी के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने हाल ही में बेंगलुरु में ठेकेदार के घर पर आयकर छापे के दौरान जब्त किए गए पैसे और कांग्रेस के बीच संबंध का आरोप लगाया है। मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने सुझाव दिया कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने आईटी छापे का विरोध नहीं किया क्योंकि पैसा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के लिए था। ईश्वरप्पा ने 42 करोड़ रुपये की व्यापक जांच की मांग करते हुए सवाल उठाया कि क्या इसका संबंध सिद्धारमैया और डीके से है। आरोप लगाया कि यह धन तेलंगाना चुनाव में इस्तेमाल किया जाने वाला था।

READ ALSO : आइआइटी आइएसएम के अकाउंट डिपार्टमेंट लगी आग, मची अफरातफरी

कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है आरोपियों को

यदि अश्वत्थम्मा और उनके पति धन का वैध स्रोत प्रदान करने में विफल रहते हैं तो उन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त आईटी अधिकारी कवल भैरसंध्रा गणेश ब्लॉक में अंबिकापति के खाली घर की सर्च कर रहे हैं। परिवार ने जनवरी में परिसर खाली कर दिया और किराए पर देना शुरू कर दिया। तलाशी में घर में पाए गए दस्तावेजों की गहन जांच शामिल है और इसे छह आईटी अधिकारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles