Home » Ranchi RTI Workshop: आरटीआई एक्टिविस्ट दीपेश निराला की कार्यशाला 15 जून को रांची प्रेस क्लब में

Ranchi RTI Workshop: आरटीआई एक्टिविस्ट दीपेश निराला की कार्यशाला 15 जून को रांची प्रेस क्लब में

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi : सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम से जुड़ी जागरूकता और प्रशिक्षण के उद्देश्य से 15 जून 2025 को रांची प्रेस क्लब में एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में प्रख्यात आरटीआई एक्टिविस्ट दीपेश निराला प्रतिभागियों को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 और इसके अंतर्गत बने नियमों की विस्तृत जानकारी देंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी होंगे। यह जानकारी थड़पखना स्थित सिटी फोटो लैब में आयोजित एक बैठक में संयोजक विनोद जैन बेगवानी और संयोजिका रेणुका तिवारी ने साझा की।बैठक में उमाशंकर सिंह, स्वरूप कुमार सेठी, शाहिद आलम, हरीश नागपाल, राजकुमार और संतोष मृदुला सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और जागरूक नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारियों का वितरण भी किया गया। अंत में हरीश नागपाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। झारखंड में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और नागरिक अधिकारों को लेकर यह वर्कशॉप एक सार्थक पहल मानी जा रही है।

Read also – Jharkhand Naxal Encounter : पप्पू की मौत के बाद JJMP का खौफ खत्म, जानें कब से कायम था आतंक का राज

Related Articles