नई दिल्ली : मणिपुर हिंसा पर संसद में संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही नजारा गुरुवार को देखने को मिला,जब संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों के सांसदों ने जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते किया। विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान विपक्षी दलों के सांसद मणिपुर हिंसा के विरोध में काले कपड़ों में नजर आए।
सांसदों के हंगामें की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने सिर्फ 6 मिनट बाद ही कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं राज्यसभा में विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर पहुंचे और प्रधानमंत्री सदन में आओ, सदन में आके कुछ तो बोलो, प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो… जैसे नारे लगाते नजर आए। इस हंगामा को देखते हुए राज्यसभा को पहले 12 बजे तक तथा उसके बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा स्पीकर ने विपक्षी सदस्यों को फटकारा
लोकसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामें से अध्यक्ष ओम बिड़ला नाराज दिखे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी सांसदों को कड़ी फटकार लगाई। स्पीकर ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि आप लोग किस प्रकार का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं । इसके बाद उन्होंने संसद को अस्थगित कर दिया।
राज्यसभा में मोदी Vs I.N.D.I.A नारे लगे
राज्य सभा में मोदी वर्सेज I.N.D.I.A भी देखने को मिला। जहां NDA के सांसद मोदी…मोदी… के नारे लगाते दिखे तो इसके जवाब में विपक्षी सांसदों ने I.N.D.I.A… I.N.D.I.A के नारे लगाए। इस दौरान राज्यसभा जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर जब बयान दे रहे थे। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के जवाब में BJP सांसदों ने ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में विपक्ष ‘I.N.D.I.A,I.N.D.I.A’ के नारे लगाने लगा। शोर की वजह से विदेशी मंत्री की आवाज सही से सुनाई नहीं दे रही थी। इसके बाद राज्य सभा को दो बजे के लिए स्थगित कर दिया गया।