Ranchi: साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के पुआल पंचायत स्थित वास्को गांव में एक युवक और युवती को गांव वालों ने देर रात रंगे हाथ पकड़ लिया और दोनों को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की। यह घटना तब हुई जब छोटा कुसमी गांव का रहने वाला ऑटो चालक उमेश सिंह अपनी प्रेमिका से मिलने वास्को गांव आया था।
चार बच्चों की मां है महिला, पति को था शक
मिली जानकारी के अनुसार महिला चार बच्चों की मां है और पति को उस पर पहले से शक था। पति ने जानबूझकर अपनी पत्नी से झूठ कहा कि वह बारात में गया है और मौका देखकर देर रात छिप गया। जैसे ही उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मिले, दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
25 हजार से शुरू होकर 3 लाख तक पहुंची फिरौती की मांग
गांव वालों ने दोनों को बीच सड़क में बैठाकर रस्सियों से बांध दिया और बेरहमी से पिटाई की। दोनों को छोड़ने के लिए पहले 25 हजार रुपये की मांग की गई जो मंगलवार दोपहर तक बढ़कर 3 लाख रुपये तक पहुंच गई।
पुलिस और प्रशासन का हस्तक्षेप
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से दोनों को छोड़ने का अनुरोध किया। एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि पुलिस लगातार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। दोनों को जल्द रिहा कराने की कोशिश जारी है। साथ ही इस मामले में कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
साहिबगंज में प्रेमी जोड़े को बंधक बना कर पीटा, छोड़ने के बदले मांगे लाखों रूपए
पति ने जानबूझकर अपनी पत्नी से झूठ कहा कि वह बारात में गया है और मौका देखकर देर रात छिप गया।
64