मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हुए चाकू से हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद आलियान उर्फ विजय दास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के पास स्थित एक लेबर कैंप की झाड़ियों से दबोचा गया। यह वही आरोपी है, जिसने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला किया था। गिरफ्तारी के बाद, उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
ये है असली नाम, सैफ के हमलावर का खुल गया भेद
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को तड़के 2:30 बजे के करीब उनके घर में हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया को बताया कि एक आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई थी। प्राथमिक जांच के बाद हमें ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे हम कह सकते हैं आरोपी बांग्लादेशी मूल का है। हम थोड़ी देर में उसका मेडिकल कराएंगे और उसके बाद कोर्ट में पेश करेंगे। मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए कोर्ट से आरोपी के रिमांड की मांग करेगी।
डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि आरोपी के पास से भारत का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला है। इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था और एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम करता था. यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी पहले भी सैफ के घर में आ चुका था? डीसीपी गेदाम ने कहा कि इस बारे में अभी हमारे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। हमें लगता है कि चोरी के इरादे से वह पहली बार सैफ के घर में घुसा था।
आरोपी शहजाद का कहना है कि उसे यह नहीं पता था कि वह अभिनेता के घर में घुस रहा था, और उसका इरादा सिर्फ चोरी करने का था। जब सैफ अली खान अचानक सामने आए, तो उसने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ घायल हो गए, और डॉक्टरों ने सर्जरी करके उनके शरीर में फंसे चाकू के हिस्से को निकाला। मुंबई पुलिस आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शहजाद ने ऐसा हमला क्यों किया, जबकि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।
गिरफ्तारी से पहले आरोपी के पोस्टर लगे थे
पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से पहले आरोपी के पोस्टर मुंबई और आसपास के इलाकों में लगाए गए थे। इन पोस्टरों में हमलावर का चेहरा सीसीटीवी फुटेज से लिया गया था, जिसमें वह सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों से उतरता हुआ नजर आ रहा था। अब, आरोपी को बांद्रा लाकर पूछताछ की जाएगी।
छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी
इससे पहले, शनिवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया था। उसे मुंबई पुलिस की सूचना पर रेलवे पुलिस फोर्स की टीम ने गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। संदिग्ध की पहचान आकाश के रूप में की गई है, जिसने अपनी पहचान मुंबई निवासी के तौर पर दी थी। आकाश को रेलवे सुरक्षा बल ने हिरासत में लिया था, जब वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। उसके पास एक बैग भी था, जिस पर ‘फास्टट्रैक’ लिखा हुआ था। यह बैग सैफ अली खान की बिल्डिंग और दादर स्थित मोबाइल शॉप के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था।
16 जनवरी की रात का हमला
16 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक अनजान व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस गया था। घर की महिला स्टाफ ने उसे देखा और शोर मचाया। आवाज सुनकर सैफ अली खान मौके पर पहुंचे और हमलावर से हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया और उन पर 6 वार किए, जिसमें से एक वार सैफ की रीढ़ के पास फंस गया था। इस हमले में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी सर्जरी हुई और अब वह खतरे से बाहर हैं।
पुलिस ने बरामद किया चाकू का दूसरा हिस्सा
सैफ अली खान के घर पर हुई चाकूबाजी की चौंकाने वाली घटना में जांच चल रही है और हर दिन नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। हाल ही में बांद्रा पुलिस ने एक्टर पर हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का दूसरा हिस्सा ढूंढ निकाला है। बता दें कि चाकू का अगला हिस्सा टूटकर सैफ की पीठ में रह गया था, जिसे डॉक्टरों ने सर्जरी करके निकाला था।
Read Also- Saif Ali khan : सैफ अली खान पर हमला : संदिग्ध हिरासत में, अभिनेता पर चाकू से किया था 6 वार