पलामू : पलामू जिले के तरहसी प्रखंड स्थित स्तरोनत उच्च विद्यालय, सेलारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय दुबे एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर छात्राओं से अश्लील व्हाट्सएप चैट करने का गंभीर आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर यह चैट वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रबंधन समिति में आक्रोश फैल गया है। अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, गिरफ्तारी और सेवा से मुक्त करने की मांग ज़ोर पकड़ चुकी है।
लगातार विवादों में रहे हैं अजय दुबे
विद्यालय के प्रभारी बनने के बाद से अजय दुबे करीब दर्जन भर विवादों में शामिल रह चुके हैं, जिससे विद्यालय की छवि को बार-बार ठेस पहुंची है। इस बार मामला काफी गंभीर है, क्योंकि इसमें नाबालिग छात्राओं के साथ अनुचित बातचीत शामिल है।
प्रधानाध्यापक ने बताया साजिश
वहीं, अजय दुबे ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 20 हजार रुपये ऐंठने के लिए फंसाया गया है और इस मामले की शिकायत साइबर थाना मेदिनीनगर में की गई है।
स्थानीय लोगों और समिति ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश महतो, सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष कौशल शर्मा, रिटायर्ड शिक्षक बालेश्वर पांडे और ग्रामीण अजय साव ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रधानाध्यापक को हटाने और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि “इस तरह की बातचीत किसी भी शिक्षक के लिए शोभा नहीं देती। ऐसे व्यक्ति को विद्यालय में स्थान नहीं मिलना चाहिए।” प्रभारी प्रधानाध्यापक पर लगे आरोपों ने शिक्षा व्यवस्था और स्कूल की साख पर गहरा असर डाला है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करता है।
Read also – Dhanbad Murder : चिरकुंडा में युवक की निर्मम हत्या, पीट पीट कर मार डाला