Home » Salman Khan की ‘सिकंदर’ ट्रेलर रिलीज पर लगा ब्रेक, कैंसिल हुआ लॉन्च शो! वजह जानकर आप भी कहेंगे सही किया…

Salman Khan की ‘सिकंदर’ ट्रेलर रिलीज पर लगा ब्रेक, कैंसिल हुआ लॉन्च शो! वजह जानकर आप भी कहेंगे सही किया…

फिल्म सिकंदर के टीज़र रिलीज करने की सारी तैयारियां हो चुकी थी और मेकर्स सारी प्लानिंग कर चुके थे। फैन्स भी बेहद एक्साइटेड थे, मगर रिलीज से ठीक इसे टाल दिया गया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान की अगली फिल्म सिकंदर का टीज़र रिलीज रोक दिया गया है। सलमान की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के टीजर को पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण आज रिलीज नहीं किया जा रहा है। इससे पहले इस आज यानि 27 दिसंबर को सुपरस्टार के जन्मदिन के दिन रिलीज किया जाना था।

मेकर्स ने ‘सिकंदर’ के टीज़र को एक दिन के लिए किया पोस्टपोन
सब कुछ तय था, सारी तैयारियां हो चुकी थी, मेकर्स सारी प्लानिंग कर चुके थे, फैन्स भी बेहद एक्साइटेड थे, मगर रिलीज से ठीक पहले प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अनाउंस किया कि टीज़र को एक दिन बाद रिलीज़ किया जाएगा। यानी अब ये 28 दिसंबर को रिलीज़ होगा। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे।

नाडियाडवाला प्रोडक्शन की तरफ से ट्वीट कर दी गई जानकारी
इस अकस्मात घटना पर फिल्म के मेकर्स ने शोक प्रकट करते हुए ‘सिकंदर’ के टीज़र को एक दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया है। देर रात नाडियाडवाला प्रोडक्शन की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई, जिसमें लिखा गया- हमें अभी-अभी पता चला है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी नहीं रहे। बड़े खेद के साथ हमें अनाउंस करना पड़ रहा है कि हम ‘सिकंदर’ का टीज़र अब 28 दिसंबर सुबह 11.07 तक के लिए पोस्टपोन कर रहे हैं। इस दुखद समय में हम देश के साथ खड़े हैं। हमारे ज़ज़्बातों को समझने के लिए आपका शुक्रिया।

सलमान की इस फिल्म की टीम द्वारा लिए गए इस निर्णय का जनता स्वागत कर रही हैं। जनता का मानना है कि यह एक अच्छा निर्णय है। पूर्व प्रधानमंत्री को ऐसी श्रद्धांजलि देकर प्रोडक्शन हाउस ने एक उदाहरण पेश किया है। बता दें कि ‘सिकंदर’ साल 2025 की सबसे एंटीसीपेटेड फिल्मों में से एक है। टाइगर 3 के बाद सलमान की ये पहली फुल फ्लेज्ड फिल्म हैं, जिसमें पहली बार सलमान ने डायरेक्टर एआर मुरुगादास के साथ काम किया है।

फिल्म का टीज़र भले ही पोस्टपोन हो गया हो, लेकिन इसके अनाउंसमेंट से पहले मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें सलमान खान सूटबूट में नजर आ रहे है। जिसे उनके फैंस ने बहुत पसंद किया। लार्ज स्केल पर बनी इस बिग बजट सिनेमा के एंट्री सीन को लेकर भी बीते दिनों खबरें बनी थी। ‘सिकंदर’ के टीज़र में सलमान की एंट्री नेवर सीन बिफोर जैसी होने वाली है। सलमान स्क्रीन पर हो और थिएटर में सिटी न बजे, ऐसा तो नहीं हो सकता। इसके लिए मेकर्स ने सलमान की मास्क पहनकर एंट्री कराई है।

Related Articles