Home » जमशेदपुर से झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने किया नामांकन

जमशेदपुर से झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने किया नामांकन

by The Photon News Desk
Sameer Mohanti Nomination
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Sameer Mohanti Nomination: जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी और बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल को नामांकन पत्र सौंपते समय मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, झामुमो के जिला अध्यक्ष व घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के अलावा झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे।

ज्ञात हो समीर मोहंती के नामांकन में झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी आने वाली थीं, लेकिन किसी कारणवश वे इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सकीं।
यहां बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी व सांसद बिद्युत बरण महतो ने 30 अप्रैल को ही नामांकन दाखिल कर दिया था।

Sameer Mohanti Nomination: अब तक सात उम्मीदवार कर चुके नामांकन

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से अब तक सात उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। इनमें बिद्युत बरण महतो (भाजपा) व समीर कुमार मोहंती (झामुमो) के अलावा जिन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है, उनमें महेश कुमार (राइट टू रिकॉल पार्टी), सौरभ विष्णु (निर्दलीय), अरुण कुमार शर्मा (भारतीय आजाद सेना), धार्मू टुडू (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), जुझार सोरेन (निर्दलीय) व बबलू प्रसाद दांगी (निर्दलीय) शामिल हैं। अभी 6 मई तक जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। जमशेदपुर में 25 मई को मतदान होना है।

READ ALSO ; शहजादे वायनाड में हार रहे, रायबरेली में जगह खोज रहे : PM

Related Articles