Home » Saraikela News: नकली पुलिस बनकर ट्रक चालकों से वसूली करने वाला शातिर गिरफ्तार

Saraikela News: नकली पुलिस बनकर ट्रक चालकों से वसूली करने वाला शातिर गिरफ्तार

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Saraikela (Jharkhand) : झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को धर दबोचा है, जो नकली पुलिस बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आरआईटी थाना क्षेत्र के कृष्णापुर लाइन टोला निवासी कुणाल कुमार उर्फ बिट्टू नंदी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बोलेरो में ‘पुलिस’ लिखकर करता था वसूली

बिट्टू नंदी पर आरोप है कि वह एक बोलेरो वाहन पर काले रंग की फिल्म चढ़ाकर और उस पर ‘पुलिस’ का बोर्ड लगाकर रात के अंधेरे में ट्रकों को रोकता था। खुद को पुलिसकर्मी बताकर वह ट्रक चालकों को डराता-धमकाता था और उनसे अवैध रूप से धन वसूल करता था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आदित्यपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और बिट्टू नंदी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

स्वीफ्ट कार भी बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार (नंबर JH05CZ-6809) भी बरामद की है। पुलिस का मानना है कि इस कार का इस्तेमाल आरोपी अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कर रहा था। इस सफल कार्रवाई में एसडीपीओ समीर सवैया, आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, एसआई राहुल कुमार, रंजीत कुमार सिंह, विपुल कुमार ओझा और धीरंजन कुमार शामिल थे। पुलिस अब इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Articles