Home » SaraiKela-Kharsawan Tractor accident : ईचागढ़ में बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, दबकर चालक की मौत

SaraiKela-Kharsawan Tractor accident : ईचागढ़ में बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, दबकर चालक की मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गई। यह घटना जरवा गांव के पास हुई, जहां ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। मृतक की पहचान आसन समासी (24) के रूप में हुई, जो तमाड़ थाना क्षेत्र के मराईंगपीड़ी गांव का निवासी था।

कैसे हुआ हादसा?

मृतक आसन समासी पिछले कुछ महीनों से ईचागढ़ में ट्रैक्टर चालक का काम कर रहा था। मंगलवार को वह ट्रैक्टर पर बालू लोड कर सप्लाई देने जा रहा था। इस दौरान जब वह जरवा गांव के पास एक बड़े बंपर (ठोकर) पर ब्रेक लगाता है, तो ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला।

…लेकिन नहीं बच सकी जान

चालक को तुरंत स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर पाया और उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी और आगे की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related Articles