Home » Saraikela Police Success : सरायकेला पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एसपी मुकेश लुणायत ने तोड़ डाला…

Saraikela Police Success : सरायकेला पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एसपी मुकेश लुणायत ने तोड़ डाला…

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसपी मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने दलभंगा ओपी क्षेत्र से चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की 70 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह झारखंड पुलिस के लिए अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त 2022 में जमशेदपुर के कोवाली क्षेत्र में 67 मोटरसाइकिलों की बरामदगी हुई थी। तब तत्कालीन ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने ही लीड किया था। इस बार सरायकेला में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एसपी ने एक नई मिसाल कायम की है।

चार शातिर अपराधकर्मी गिरफ्त में

पुलिस ने इस मामले में जिन चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शंकर माझी उर्फ संदीप, भूषण मछुआ, शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और मंगल मुंडा शामिल है। एसपी लुणायत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन बाइक चोर कुचाई बाजार में चोरी की योजना बना रहे हैं। एसआईटी की त्वरित कार्रवाई में शंकर माझी और भूषण मछुआ को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया गया।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे सरायकेला, रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर के हाट-बाजारों और मेलों से 100 से अधिक मोटरसाइकिलों की चोरी कर चुके हैं। चोरी की बाइक वे शिव मुंडा और मंगल मुंडा के हवाले करते थे, मोटरसाइकिलों को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के हाथ बेच देते थे। वह बगैर कागजात के। खरीदार को कागजात बाद में मुहैया कराने की बात कहते हुए मोटरसाइकिल बेच देते थे।

जंगल और घरों से 70 बाइक बरामद

पुलिस ने शिव मुंडा और मंगल मुंडा की निशानदेही पर घर और जंगल से कुल 70 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इनमें से 30 मोटरसाइकिलें उनके ठिकानों और 39 छापेमारी के दौरान मिलीं। एसपी ने बताया कि इस बरामदगी के साथ सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, चाईबासा और खूंटी जिलों के 25 मामलों का खुलासा हो गया है। अन्य बाइक का सत्यापन जारी है, जिससे कई और मामलों के सुलझने की उम्मीद है।

Related Articles