Home » Saranda Police – Naxlite Encounter : सारंडा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, भागे नक्सली, मौके से हथियार बरामद

Saranda Police – Naxlite Encounter : सारंडा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, भागे नक्सली, मौके से हथियार बरामद

Saranda Police - Naxlite Encounter : सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी इलाकों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।

by Anand Mishra
Security forces during encounter operation in Saranda forest, Jharkhand after Naxal attack, weapons recovered from the spot
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के सारंडा जंगल में गुरुवार शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह घटना जराइकेला थाना क्षेत्र के ओडिशा-झारखंड बॉर्डर पर शाम करीब तीन से चार बजे के बीच की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे, इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों के दस्ते से उनका आमना-सामना हो गया।

कुछ नक्सलियों के हताहत होने की संभावना

सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जोरदार फायरिंग की। दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी चलती रही। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

घने जंगल व पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर भागे नक्सली

सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी इलाकों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो एसएलआर राइफल और एक .303 राइफल बरामद की है।

सर्च ऑपरेशन जारी

कोल्हान डीआईजी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभियान के तहत नक्सलियों के ठिकानों की तलाश जारी रहेगी। सूत्रों के मुठभेड़ में अनुसार एक नक्सली के मारे जाने की भी खबर है, लेकिन इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है।

Read Also : Chaibasa News : टाटा स्टील ने की ‘जोड़ा रन-ए-थॉन’ के दूसरे संस्करण की घोषणा

Related Articles