जमशेदपुर: सरायकेला खरसावां जिले के आमदा ओपी क्षेत्र में रेलवे साइट पर सो रहे लोगों से नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भारत कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पश्चिमी सब जोनल कमेटी के लेटर पैड पर संगठन के लिए लेवी की मांग की थी। इस घटना के बाद सरायकेला एसपी ने एक एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की थी, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह अपराधी किए गए गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के चिटपील गांव का अविनाश हांसदा उर्फ जितेन हांसदा, द्वारफारम गांव का धर्मेंद्र लागुरी उर्फ कलुआ डॉन, कराईकेला थाना क्षेत्र के कराईकेला का सुभाष दुरई उर्फ समाधान, चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के केरा गांव का अविनाश कुमार सिंह देव उर्फ अंशु सिंह देव और कराईकेला थाना क्षेत्र के धतकीडीह गांव का राजकुमार जोंको शामिल हैं।
अपराधियों के पास से बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों से भारत कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी का लेटर हेड पर्चा, 6 मोबाइल फोन, एक बाइक, एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की है। इनमें से अविनाश हांसदा का आपराधिक इतिहास रहा है, उसके खिलाफ कई स्थानों पर केस दर्ज हैं, जिसमें चक्रधरपुर, चाईबासा, कराईकेला, टोकलो और सोनुवा शामिल हैं। सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि आगे भी इस तरह के अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Read also Jamshedpur Eid : सऊदी अरब में दिखा ईद का चांद, रविवार को जमशेदपुर में दिखने की उम्मीद