- जमशेदपुर में शास्त्रीनगर की घटना पर गरमाई राजनीति
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार और झारखंड के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने शास्त्रीनगर में हुई घटना को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राय का कहना है कि शास्त्रीनगर में रविवार की रात माँ काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुप्ता के समर्थकों ने हंगामा किया और मारपीट की, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
राय ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद नामजद आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो वह इस मामले को चुनाव आयोग तक ले जाएंगे।
सरयू राय ने पहले ही जताई थी हिंसा की आशंका
राय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें पहले से इस बात की आशंका थी कि चुनावी माहौल में बन्ना गुप्ता के समर्थक उपद्रव करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि गुप्ता के समर्थक लगातार धमकियां दे रहे हैं और शास्त्रीनगर की घटना ने उनकी आशंका को सही साबित किया है।
राय ने प्रशासन से अपील की कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो चुनाव के दौरान ऐसी घटनाएं और भी हो सकती हैं, जिससे शहर में अशांति का माहौल बनेगा।
श्रवण कुमार का दावा – “जमशेदपुर में एनडीए की लहर”
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की एकतरफा लहर है और जनता सरयू राय के पक्ष में उत्साहित है। श्रवण कुमार ने राय की साफ-सुथरी छवि की सराहना करते हुए दावा किया कि इस बार का चुनाव “सिलेंडर छाप” पर भारी मतदान से एनडीए की जीत के साथ समाप्त होगा।
कुमार ने पप्पू यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पप्पू यादव केवल बकवास करने के आदी हैं और उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राय ने जमशेदपुर के लोगों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं और एनडीए की जीत के बाद सरयू राय सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
जमशेदपुर में शास्त्रीनगर की घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मची हुई है। सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच की तनातनी चुनावी माहौल को और गरम बना रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में प्रशासन की भूमिका और प्रतिक्रिया पर सबकी नजरें टिकी होंगी।