देवघर : सावन माह की पहली सोमवारी (Sawan first Somwar) के अवसर पर झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रावणी मेला 2025 के चौथे दिन बाबा मंदिर में अहले सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ बाबा भोलेनाथ की आराधना में लीन दिखे।
बाबा धाम परिसर में शिव भक्ति का उत्साह, देर रात से उमड़ने लगी भीड़
श्रद्धालु सावन की पहली सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए रात से ही बाबा मंदिर परिसर में जुटने लगे थे। जैसे ही सुबह चार बजे मंदिर के पट खुले, हजारों श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग पर गंगाजल अर्पित करने पहुंचे। श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए प्रशासन ने रूट लाइन व्यवस्था, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की प्रभावी तैयारियां की थीं।
Sawan first Somwar : 8 से 15 घंटे तक करना पड़ा इंतजार, भक्तों की आस्था अडिग
श्रद्धालुओं ने बताया कि आज जलाभिषेक के लिए उन्हें 8 से 15 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। कई श्रद्धालु तो कांवर लेकर सीधे मंदिर परिसर पहुंचे और लंबी कतारों में लगकर बाबा का दर्शन किया। प्रशासन की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं, जिनमें QRटी टीमें, मुख्य चौकों पर सुरक्षाबल, और लाइन कंट्रोल स्टाफ शामिल रहे।
Sawan first Somwar : शिवमय हुआ बाबा बैद्यनाथ का दरबार, विशेष दिन का महत्व
बाबा धाम के वरिष्ठ पंडा लम्बोदर परिहस्त ने जानकारी दी कि आज की चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व है। यह तिथि भगवान शिव के कैलाश पर विराजमान होने की मानी जाती है। इस दिन की पूजा से सुख, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इस वर्ष सावन में चार सोमवारी का शुभ संयोग बना है, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है।
उपायुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, व्यवस्था रही सुचारू
देवघर जिला के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अहले सुबह ही बाबा धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कांवरिया पथ पर भीड़ को व्यवस्थित ढंग से मंदिर परिसर तक पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन टीमों, स्वास्थ्य सहायता केंद्रों, और पेयजल व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया।