Home » SBI ने ब्याजदारों में की बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतना ब्याज

SBI ने ब्याजदारों में की बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतना ब्याज

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क : सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ने रिटेल डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपये तक) और बल्क डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपये से ऊपर) पर निश्चित समय अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स बढ़ा दी हैं। जैसा कि एसबीआई वेबसाइट पर बताया गया है, नई एफडी दरें 15 मई 2024 से प्रभावी हैं।

FD से ब्याज की आय 1 वर्ष में 40,000 रुपए से कम है, तो TDS नहीं काटा जाता है। अगर आपकी ब्याज आय 40,000 रुपए से अधिक है तो 10% TDS काटा जाएगा। पैन कार्ड नहीं देने बैंक 20% काट सकता है। FD पर अर्जित इंटरेस्ट इनकम को ‘इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज’ माना जाता है, इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है।

लेटेस्ट एफडी रेट्स
बैंक ने 7 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले एफडी पर रेट्स में कोई बदलाव नहीं किए हैं। बैंक ने 46 दिनों से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले एफडी पर ब्याज दरों में 75 आधार अंक (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है। अब ये 4.75% से बढ़कर 5.50% हो गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक ने समान अवधि पर 5.25% से बढ़ाकर 6% कर दिया है।

एक साल से लेकर 2 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.80 फीसदी है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 फीसदी है। बैंक 3 साल से लेकर 5 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, 5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.50 फीसदी है।

Related Articles