Home » SBI Q1 Result : एसबीआई के पहले तिमाही का आंकड़ा जारी, मुनाफा एक प्रतिशत से बढ़कर 17 हजार करोड़ के पार पहुंचा

SBI Q1 Result : एसबीआई के पहले तिमाही का आंकड़ा जारी, मुनाफा एक प्रतिशत से बढ़कर 17 हजार करोड़ के पार पहुंचा

by Rakesh Pandey
SBI Q1 Result
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : SBI Q1 Result : सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) (एसबीआई) ने पहले तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 का आंकड़ा जारी कर दिया है। इस दौरान 17,035 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। वहीं, पिछले साल की समान अवधि से तुलना करें, तो इसमें थोड़ा उछाल दर्ज किया गया है। वहीं, बीती तिमाही में SBI की कुल आय बढ़कर 1,22,688 करोड़ रपये रही, जो अप्रैल-जून 2023 के दौरान 1,08,039 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की ब्याज से कुल आय 1,11,526 करोड़ रुपये रही। यह बीते वर्ष समान अवधि में 95,975 करोड़ रुपये थी।

SBI Q1 Result : जून तिमाही का एनपीए घटकर 2.21 प्रतिशत रहा

जून तिमाही में बैंक का सकल एनपीए (Non performing Asset) घटकर कुल कर्ज का 2.21 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 2.76 प्रतिशत था। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.57 प्रतिशत रहा जो अप्रैल-जून 2023 में 0.71 प्रतिशत था।

SBI Q1 Result : बॉन्ड जारी कर 25,000 करोड़ जुटाएगी एसबीआई

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शनिवार यानी तीन अगस्त को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने अप्रैल-जून तिमाही परिणामों की घोषणा की है। इसके साथ ही ऋणदाता के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष में टियर-1 और टियर-2 बॉन्ड के माध्यम से 25,000 करोड़ रुपये तक के धन जुटाने की योजना को मंजूरी दी है।

SBI Q1 Result : बैंक की कुल आय 13.55 प्रतिशत बढ़ी

जून तिमाही में बैंक की कुल आय यानी आय सालाना आधार पर 13.55 प्रतिशत बढ़कर 1,22,687 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,08,038 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 4.45 प्रतिशत घटी है। बैंक की ओर से शनिवार को इस संबंध में शेयर बाजार से जानकारी साझा की गई है।

SBI Q1 Result : पिछले 64 वर्ष में सर्वाधिक रहा लाभ

भारतीय स्टेट बैंक के निवर्तमान चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि बीते चार वर्ष के उनके कार्यकाल में बैंक का लाभ उससे पहले के 64 वर्ष से भी अधिक रहा है। बीती तिमाही में बैंक का सकल एनपीए घटकर कुल कर्ज का 2.21 प्रतिशत रहा था।

Read Also-PNB Q1 Results : PNB का पहली तिमाही में मुनाफा 3200 करोड़ के पार पहुंचा, ब्याज आय भी बढ़ी

Related Articles