गोरखपुर : शीतलहर के चलते बंद चल रहे जिले के सभी स्कूल कल से खुल जाएंगे। गुरुवार को जारी डीएम के आदेश के अनुसार 25 जनवरी तक सभी कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेंगी। गौरतलब है कि मौसम विभाग की और से शीतलहर को लेकर किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया है। ऐसे में मौसम के अनुकूल रहने की उम्मीद है।
DM कृष्णा करुणेश ने बताया कि ठंड को देखते हुए मूल समय में परिवर्तन किया गया है। विद्यालय प्रबंधन सख्ती से इसका पालन करें। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल तय समय का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और ठंड से बचाव के उपाय करें।
25 जनवरी के बाद का होगा अगला फैसला
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 25 जनवरी के बाद स्कूलों की समय-सारिणी का फैसला मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।
Read Also: Gorakhpur News: शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी, 23 तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल