Home » Air Show : पटना में 22 अप्रैल को स्कूल रहेंगे बंद, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के एयर शो को लेकर शिक्षा विभाग का आदेश

Air Show : पटना में 22 अप्रैल को स्कूल रहेंगे बंद, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के एयर शो को लेकर शिक्षा विभाग का आदेश

शिक्षा विभाग का कहना है कि यह आयोजन सिर्फ एक हवाई प्रदर्शन नहीं है, बल्कि राष्ट्रभक्ति, प्रेरणा और करियर जागरूकता का भी माध्यम है।

by Rakesh Pandey
school-closed-in-patna-on-22-april-due-to-airshow-at-marine-drive- bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: राजधानी पटना के आसमान में 22 और 23 अप्रैल को अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम गंगा के किनारे स्थित जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर अपने हैरतअंगेज़ हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी। इस भव्य आयोजन के मद्देनज़र 22 अप्रैल को पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

बिहार शिक्षा विभाग ने यह निर्णय छात्रों को इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनाने और भारतीय वायुसेना के अनुशासन, साहस और तकनीकी दक्षता से रूबरू कराने के उद्देश्य से लिया है।

क्या है सूर्य किरण एयर शो?

भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 1996 में स्थापित की गई थी और यह नौ हॉक-132 जेट विमानों से लैस है। इस टीम की गिनती दुनिया की अग्रणी एरोबेटिक टीमों में होती है। तेज़ रफ्तार, अद्भुत संतुलन और सटीक फॉर्मेशन से ये टीम दर्शकों को चकित कर देती है।

इस साल का एयर शो विशेष रूप से वीर बाबू कुंवर सिंह के शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

शिक्षा विभाग का कहना है कि यह आयोजन सिर्फ एक हवाई प्रदर्शन नहीं है, बल्कि राष्ट्रभक्ति, प्रेरणा और करियर जागरूकता का भी माध्यम है। छात्रों को वायुसेना के अद्वितीय कौशल और जीवनशैली को समझने का अवसर मिलेगा। साथ ही, यह उन्हें भविष्य में देश की सेवा के लिए प्रेरित कर सकता है।

एयर शो के दौरान सुरक्षा और सुविधाएं

इस मेगा इवेंट को लेकर प्रशासन ने सख्त सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं:

गंगा पथ का एयरस्पेस 21 से 23 अप्रैल तक वायुसेना के लिए आरक्षित रहेगा।

बम निरोधक दस्ता, मेडिकल टीम, शौचालय, पेयजल और पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

दर्शकों से गर्मी से बचने के लिए पानी साथ लाने और धूप से बचाव के उपाय करने की अपील की गई है।

पटना में ऐतिहासिक दिन

पटनावासियों के लिए यह आयोजन गर्व और रोमांच का विषय है। यह पहला मौका होगा जब राजधानी के मरीन ड्राइव जैसे लोकेशन पर इस स्तर का सैन्य प्रदर्शन हो रहा है। यह आयोजन सिर्फ शो का हिस्सा नहीं, बल्कि भारत की सैन्य शक्ति, शौर्य और युवा पीढ़ी के बीच राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक है।

Read Also- JDU leader Kaushal Singh murder case exposed : भतीजे व महिला समेत तीन गिरफ्तार, 8 दिन तक की गई थी रेकी

Related Articles