जमशेदपुर : मनरेगा के संविदा आधारित पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन को लेकर धालभूम की अनुमंडल अधिकारी ( एसडीएम) शताब्दी मजूमदार ने सोमवार को परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। यह परीक्षा बीपीओ (ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर) और लेखा सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई। परीक्षा ग्रेजुएट कॉलेज में संपन्न हुई।
निरीक्षण के दौरान शताब्दी मजूमदार ने परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं, जैसे कि पंखे, पानी, बैठने की व्यवस्था आदि, का जायजा लिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे ठीक से काम कर रहे हैं ताकि परीक्षा की निगरानी सही तरीके से हो सके।
एसडीएम ने केंद्राधीक्षकों और परीक्षा कार्य में लगे अन्य अधिकारियों तथा शिक्षकों को निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन या अन्य प्रतिबंधित उपकरण लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों की अच्छे से जांच की जाए ताकि परीक्षा में कोई भी कदाचार न हो।
एसडीएम ने इस बात पर जोर दिया कि परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त तरीके से हो, ताकि कोई भी छात्र अनुशासनहीनता का लाभ न उठा सके। यह कदम परीक्षा की निष्पक्षता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया था।
Read also Jamshedpur Murder Plot : शास्त्रीनगर में हत्या की साजिश रचते 3 युवक गिरफ्तार, हथियार बरामद