- कुछ वार्ड में नहीं मिले ड्यूटी डॉक्टर और नर्स
रांची : लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने देर रात रिम्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उप-निदेशक रिम्स और एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी कार्डियोलॉजी, न्यूरो, यूरोलॉजी, इमरजेंसी और ट्रामा वार्डों की व्यवस्था का जायजा लेने गए। साथ ही मरीजों से उनके अनुभवों के बारे में फीडबैक भी लिया गया। मरीजों ने अस्पताल की सुविधाओं को लेकर कुछ सुझाव दिए, जिन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
ड्यूटी रोस्टर डिस्प्ले करने का निर्देश
इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था को और बेहतर बनाने, परिसर में सफाई सुधारने और ड्यूटी रोस्टर्स को डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए। कुछ वार्डों में डॉक्टर और नर्सों की अनुपस्थिति और बाथरूम की साफ-सफाई को लेकर भी शिकायत मिली। जिसके सुधार की योजना बनाई गई है। इसके अलावा निरीक्षण में निजी एम्बुलेंन्स और दलालों से जुड़ी शिकायतों पर भी संज्ञान लिया गया।
संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त रांची ने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस उद्देश्य से लगातार निरीक्षण किया जाएगा और मरीजों के हित में सुधार भी किए जाएंगे।