चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस बार पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छुपा के रखे गए हथियार और गोला बारूद को सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में बरामद किया है। इस कारण से नक्सली एक बार फिर बैक फुट पर चले गए हैं। जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि सारंडा में नक्सलियों ने हथियार छिपा के रखे हैं। सूचना महत्वपूर्ण थी इसलिए जिला पुलिस ने सीआरपीएफ के 197 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट अरविंद ठाकुर ,गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में गुवा थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित रोवांम और तुंबाहाका के घंने जंगल में सर्च अभियान चलाया। यहां नक्सलियों ने जमीन के नीचे बड़े-बड़े ड्रम में रायफल, गोली, ग्रेनेड, गैस सिलेंडर, नक्सली वर्दी, खाने-पीने का समान और गोला बारूद सहित अन्य नक्सली सामग्री पुलिस ने बरामद की है। इस सफलता से पुलिस का मनोबल बढ़ा है। इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला रही है। नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Read also – Jack Board : जैक बोर्ड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण: कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन पर विशेष जोर