जमशेदपुर : राज्य के बीएड काॅलेजाें में रिक्त सीटाें पर नामांकन के लिए दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की तिथि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने घाेषित कर दिया है। जारी अधिसूचना के तहत दूसरे काउंसिलिंग की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हाेगी।
राज्य के बीएड काॅलेजाें में दूसरे राउंड के काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू
इस प्रक्रिया में वैसे सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो प्रथम साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए या जिन्हें उक्त साक्षात्कार में सीट आवंटन नहीं हुआ या सीट आवंटन होने के उपरान्त भी नामांकन नहीं ले सके है। पर्षद की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थियों को नामांकन के समय आवंटित सीट के अनुरूप प्रमाण पत्र अनुशंसित संस्थान में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। वांछित प्रमाण पत्रों के प्रारूप पर्षद के वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसके साथ ही वैसे अभ्यर्थी जो प्रथम साक्षात्कार से नामांकित हैं तथा रिक्त बचे सीटों पर संस्थान परिवर्तन चाहते हैं, तो वे भी इस साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। यदि द्वितीय ऑनलाइन साक्षात्कार उन्हें सीट पुन: आवंटित होता है तो उन्हें नए आवंटित संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य होगा क्योंकि उनके पूर्व का नामांकन स्वतः रद्द हो जायेगा ।
ऑनलाइन करना हाेगा आवेदन :
पर्षद के नाेटिफिकेशन में कहा गया है कि बीएड काॅलेजाें में दूसरे राउंड के एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा संस्थान / संस्थानों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार पर्षद के वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर कर दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए विकल्पों को भरना हाेगा। पर्षद की ओर से कहा गया है कि विकल्पों को चयन करने की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
B.Ed. Course ऑनलाइन करना हाेगा शुल्क भुगतान:
पर्षद की ओर से जारी नोटिफिकेशन में सामान्य, ओबीसी व इडब्ल्यूएस के छात्राें काे 400 रुपए जबकि एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार शुल्क, पेमेंट गेटवे के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से करना हाेगा।
यह है प्रमुख तिथियां:
सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन: 25 अगस्त
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एंड च्वाइस फिलिंग: 25 से 31 अगस्त
रजिस्ट्रेशन में सुधार की तिथि: 31 अगस्त
सीट एलाटमेंट लेटर जारी करने की तिथि: 2 सितंबर
डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन व एडमिशन लेने की तिथि: 4 से 9 सितंबर तक