मुंबई : महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक नाले में बहते हुए 500 रुपये के नोटों को देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया। अंबाबाई नाले में बड़ी संख्या में 500 रुपये के नोट बहते देख, वहां मौजूद लोग उन्हें बटोरने के लिए तुरंत नाले में कूद पड़े। घटना के बाद किसी के हाथ 7 हजार रुपये लगे तो किसी को 5 हजार रुपये मिले। दावा किया जा रहा है कि सभी नोट असली थे। जैसे-जैसे घटना की खबर फैली, वहां भीड़ बढ़ती गई। पुलिस को मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा और लोगों को नाले से बाहर निकालना पड़ा।
यह घटना शनिवार को उस समय सामने आई जब साप्ताहिक बाजार में आए कुछ लोगों ने नाले में बहते हुए नोटों को देखा। नाले में बहते 500 रुपये के नोटों को देखकर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। बाजार में आने वाले कई लोग तुरंत नाले में कूद पड़े और नोट बटोरने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोगों ने करीब 2 से 2.5 लाख रुपये तक के नोट बटोरे होंगे।
यह साप्ताहिक बाजार आटपाडी कस्बे में अंबाबाई मंदिर के पास स्थित नाले के पास हर शनिवार को लगता है। जब सुबह 9 बजे के करीब कुछ लोग बाजार की तरफ जा रहे थे, तो उन्होंने नाले से बहते हुए नोटों को देखा। कुछ ही मिनटों में लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। नाले में कूदकर लोग नोट इकट्ठा करने में जुट गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नाले से हटाने का काम किया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर नाले में इतनी बड़ी मात्रा में नोट कहां से और कैसे आए। हालांकि, अब तक इस बात का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है कि ये नोट किसने और क्यों फेंके थे। इस घटना से स्थानीय लोगों के बीच काफी हलचल मची हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में संयम बरतें और कानून व्यवस्था बनाए रखें।
Read Also- बाल विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: जीवन साथी चुनने का अधिकार सबको होना चाहिए