जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह में थाना क्षेत्र के झुमरी गांव में दो पक्षों में तनाव हो गया है। इस मामले में गुस्साई भीड़ ने तीन दुकानों में आग लगा दी है। कई दुकानदार जख्मी भी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
सरायकेला एसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे। भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताते हैं कि झुमरी गांव में एक समुदाय का युवक दूसरे समुदाय की एक युवती को लेकर फरार हो गया। इसी के बाद दोनों समुदाय में तनाव फैल गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का पक्ष लेने का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
Read also – Jamshedpur Crime : महिला का इंस्टाग्राम पर फोटो कर दिया वायरल, प्राथमिकी दर्ज