जमशेदपुर : सरायकेला थाना क्षेत्र के नोवाडीह निवासी आशा की संदिग्ध हालात में जलने से मौत हो गई। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ससुराल पक्ष का कहना है कि आशा किचन में खाना बना रही थी, तभी अचानक आग की चपेट में आ गई। वहीं मायके वालों का आरोप है कि यह मामला संदिग्ध है और पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। शनिवार सुबह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आशा का विवाह इसी साल जनवरी में आदित्यपुर के रहने वाले युवक से प्रेम विवाह के रूप में हुआ था। शादी के एक महीने बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था, जिसके बाद आशा मायके लौट आई थी। हालांकि बाद में उसका पति उसे फिर से ससुराल ले गया था। मायके वालों ने इस पूरे मामले में गहराई से जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
सुंदर नगर में सड़क हादसा, फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल
सुंदर नगर में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में फल बेचने वाला जमाल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर और सीने में गहरी चोट आई है। परिजन तुरंत उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। एमजीएम में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया है। जमाल की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है और पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।