गिरिडीह : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को कबीरबाद कोल माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान एक विवाद हुआ था। इस विवाद के दौरान कुछ युवक बाइक से वहां पहुंचे और मजदूरों से कहासुनी करने लगे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने दामोदर गोप नामक एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दामोदर को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. तौफिक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है।
आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मो. तौफिक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह हाल ही में जेल से छूटा था। एसडीपीओ जीतवाहन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी की और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।