गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने हथियारों के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जमशेदपुर के पांच अपराधी भी शामिल हैं। यह गिरफ्तारी पपरावाटांड़ स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी डॉ. विमल कुमार द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में घोषित की गई। गिरफ्तार अपराधियों में सागर मुंडा, पृथ्वी लोहार, सूरज टुडू, सुनील नायक, बिंदु नाग, सबर मोहन किस्कू, और इलियास अंसारी शामिल हैं।
31 दिसंबर को हुई डकैती में इनका था हाथ
एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि इन अपराधियों का गिरोह 31 दिसंबर 2024 की रात धनवार थाना क्षेत्र के राजा मंदिर के पास चंद्रिका पंडित के घर में डकैती की घटना को अंजाम दे चुका था। घटना के बाद पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई की। पुलिस ने रोहित शर्मा उर्फ टूटू विश्वकर्मा और आकाश मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार किया था, और बाद में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया।
लूटकांड में भी संलिप्त थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी बिंदु नाग और सबर मोहन किस्कू लूटपाट की एक अन्य घटना में भी संलिप्त थे। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया है।
पुलिस की तत्परता और कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी विमल कुमार ने कहा कि पुलिस इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और इलाके में अपराध की बढ़ती घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए और कदम उठाए जाएंगे।
Read Also: Jharkhand Naxal IED blast : नक्सली के आईईडी ब्लास्ट में 10 वर्षीय बच्ची की मौत, दहशत