Home » खरगे के बयान पर शाह का पलटवार, कहा प्रार्थना करेंगे आप 2047 तक जीवित रहें

खरगे के बयान पर शाह का पलटवार, कहा प्रार्थना करेंगे आप 2047 तक जीवित रहें

कांग्रेस नेता खरगे की जम्मू-कश्मीर (J&K) के जसरोटा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तबीयत खराब हो गई थी। अस्पताल से छुट्टी के बाद उन्होंने कुर्सी पर बैठकर दोबारा भाषण दिया और मोदी पर जमकर निशाना साधा।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। Jammu-Kashmir Assembly Election : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कांग्रेस के बयान पर जवाबी हमले किए। शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे के PM मोदी पर दिए गए बयान को “Disrespectful and disgraceful” बताया है। इससे पहले कांग्रेस नेता खरगे की जम्मू-कश्मीर (J&K) के जसरोटा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें GMC (Government Medical College) कठुआ में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद छुट्टी दे दी। इसके आगे का भाषण उन्होंने कुर्सी पर बैठकर पुनः शुरू किया।

ठीक होने के बाद क्या कहा खरगे ने


दोबारा भाषण देने आए खरगे ने कहा कि मैं 83 वर्ष का हूं। जब तक पीएम मोदी (PM Modi) सत्ता से हट नहीं जाते, तब तक मैं नहीं मरूंगा। मैं आपकी बात सुनूंगा और आपके लिए लड़ूंगा। मैं करना चाहता था, किंतु चक्कर आने के कारण बैठ गया। कृपया मुझे क्षमा करें। उनके इस बयान पर शाह ने कहा कि अपने स्वास्थ्य के बीच में वो पीएम को घसीट लाए। गृह मंत्री ने एक्स (X) पर लिखा कि खरगे ने अपने भाषण में अपनी पार्टी के नेताओं से भी ज्यादा अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। आगे उन्होंने कहा कि उनके इस बयान से पता चलता है कि इन कांग्रेसियों के मन में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर की भावना है।

बोले शाह-प्रार्थना करता हूं कि विकसित भारत देखने तक जीवित रहें


आगे शाह ने कहा कि खरगे के स्वास्थ के लिए मोदीजी प्रार्थना करते हैं। मैं प्रार्थना करता हूं और हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे कई सालों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें। दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर में अपने भाषण में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 सालों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है। बेरोजगारी मोदी की ही देन है।

45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी मोदी की देन : खरगे


खरगे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकारी विभागों में 65% तक पद खाली है। कांग्रेस को कितनी गालियां दी, कैसी भाषा बोली, ये सब इनकी घबराहट को दिखाता है, क्यों कि उनको हार साफ दिख रही है। मोदी-शाह की सोच में रोजगार नहीं ब्लकि भाषण देना, फोटो खिंचाना और फीता काटना है। 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी मोदी की देन है। आगे उन्होंने मोदी-शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि यहां की नौकरियां बाहरी लोगों को कॉन्ट्रैक्ट और दिहाड़ी मजदूरी पर दी जा रही है। आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे खबर मिली है कि एम्स जम्मू (AIIMS, Jammu) में भी जम्मू के लोगों को नौकरियां नहीं दी गई।

मोदी ने फोन पर खरगे से की बात

हालांकि आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खरगे से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की। इसके बाद कांग्रेस नेता खरगे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि मेरे पिता बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। सभा के दौरान वे थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। उनकी मेडिकल टीम ने जांच की और अब वे ठीक हैं। उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था। अब वो अच्छा कर रहे है। आगे प्रियांक ने लिखा लोगों की शुभकामनाएं उन्हें मजबूत बनाए रखती है।

Related Articles