Home » Hazaribagh News : हजारीबाग को मिला नया गौरव : पीडब्ल्यूडी से पीटीसी चौक तक का मार्ग अब ‘शहीद कैप्टन करमजीत सिंह मार्ग’

Hazaribagh News : हजारीबाग को मिला नया गौरव : पीडब्ल्यूडी से पीटीसी चौक तक का मार्ग अब ‘शहीद कैप्टन करमजीत सिंह मार्ग’

by Rakesh Pandey
hazaribagh- chowk -naming
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : हजारीबाग में पीडब्ल्यूडी चौक से पीटीसी चौक तक के मार्ग का नाम अब शहीद कैप्टन करमजीत सिंह मार्ग होगा। झारखंड सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस मार्ग का नामकरण किया। ।

शहीदों को स्मरण करना समाज की जिम्मेदारी : मंत्री सुदिव्य कुमार

नामकरण समारोह के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि शहीदों के बलिदान को याद रखना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी की शहादत के उपरांत वह स्वयं उनके परिवार से मिलने गए थे और उसी समय यह मार्ग उनके नाम पर करने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि यह वादा अब पूरा हुआ है। मंत्री ने यह भी बताया कि तत्कालीन उपायुक्त नैन्सी सहाय से इस संबंध में चर्चा हुई थी और अब वर्तमान उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह को शेष कार्यों की जानकारी देकर उन्हें पूर्ण किया जाएगा।

शहीदों की स्मृति को अमर बनाएगा यह नामकरण : विधायक प्रदीप प्रसाद

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय हजारीबाग के इतिहास में शहीद कैप्टन करमजीत सिंह का नाम अमर कर देगा। उन्होंने कहा कि शहीदों को स्मरण करना केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

पूरा जिला प्रशासन और आमजन हुए शामिल

इस अवसर पर हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, जिला के वरीय अधिकारी, शहीद का पूरा परिवार और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे।

IED धमाके में शहीद हुए थे कैप्टन करमजीत सिंह

उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास हुए IED धमाके में सेना के एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी उर्फ पुनीत, हजारीबाग के जुलू पार्क क्षेत्र के निवासी थे और वे अजिनंदर सिंह बख्शी व नीलू बख्शी के इकलौते पुत्र थे। 13 फरवरी को उनका पार्थिव शरीर हजारीबाग लाया गया था, जहां आम जनता ने चौक का नाम शहीद के नाम पर करने की मांग की थी, जिसे अब राज्य सरकार ने पूर्ण कर दिया है।

Read Also- Hathras News : डीएम के चालक की बेटी की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी गिरफ्तार, कई राज आए सामने

Related Articles