Home » शक्तिमान बनना चाहते हैं रणवीर सिंह, मुकेश खन्ना को मनाने में लगे दो घटें, फिर भी नहीं बनी बात…

शक्तिमान बनना चाहते हैं रणवीर सिंह, मुकेश खन्ना को मनाने में लगे दो घटें, फिर भी नहीं बनी बात…

देश के अपने सुपरहीरो Shaktiman को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। रणवीर सिंह का नाम जुड़ने के बाद से ही फैंस खासे उत्साहित हो गए हैं।

by Neha Verma
Ranveer Singh-Mueksh khanna- shaktiman
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ने भले ही अपने कॅरियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हों, लेकिन उनके द्वारा निभाया गया शक्तिमान का कैरेक्टर आज भी सर्वाधिक लोकप्रिय माना जाता है।

शक्तिमान पर फिल्म बनने को लेकर तमाम चर्चाएं होती रही हैं। फैंस भी चाहते हैं कि भारत के अपने सुपरहीरो की फिल्म को वो भी सिल्वर स्क्रीन पर देखें। शक्तिमान के किरदार के लिए आज की जेनरेशन में कौन से एक्टर बेस्ट होंगे, इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा होती रहती है।

पिछले दिनों ही मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। उसी के बाद से इसके लिए परफेक्ट कास्टिंग को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। इसी बीच मुकेश ने बताया कि रणवीर सिंह दिल से चाहते हैं कि वो इस किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर साकार करें।

बात बड़े हीरो की नहीं, किरदार की है

मुकेश खन्ना ने हाल में एक इवेंट के दौरान बताया कि रणवीर कैसे उनसे इस किरदार की परमिशन लेने आए थे। मुकेश बताते हैं, ‘शक्तिमान की वापसी हो रही है। ऐसे में रणवीर सिंह मुझे शक्तिमान के रोल के लिए मनाने आए थे। तकरीबन दो घंटे तक हमारी बातचीत चली, लेकिन मैं अड़ा रहा। मैं बहुत ही क्लियर था कि कास्टिंग का फैसला मेकर का होता है। इसे एक्टर डिसाइड नहीं कर पाता है। मैं रणवीर की एक्साइटमेंट की सराहना करता हूं और वो बेहद शानदार एक्टर भी हैं। यह एक बड़ा एक्टर होने के बारे में नहीं है। यह शक्तिमान के किरदार को करने के लिए है।’

अक्षय पर किया तंज

अपनी बात को साबित करने के लिए एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का उदाहरण देते हैं। मुकेश ने कहा, पृथ्वीराज फिल्म की ही बात कर लें, एक्टर के फिल्म में केवल मूंछे बढ़ा लेने या विग लगा लेने से ही गारंटी नहीं हो जाती है कि फिल्म हिट होगी ही। हर पहलू पर ध्यान देना जरूरी होता है। बता दें, अक्षय की इस बिग बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा प्रदर्शन किया था।

Related Articles