Home » Fabulous Lives vs Bollywood Wives: जब बेटे के लिए शालिनी पासी ने मुंडवा लिया था सिर, पहने सिर्फ ब्लैक & वाइट कपड़े

Fabulous Lives vs Bollywood Wives: जब बेटे के लिए शालिनी पासी ने मुंडवा लिया था सिर, पहने सिर्फ ब्लैक & वाइट कपड़े

'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। लोगों को यह शो, और खासकर शालिनी पासी काफी पसंद आ रही है।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के इस नए सीजन में शालिनी पासी की बेबाक और दिलचस्प पर्सनैलिटी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। कला के प्रति पारखी नजर रखने वाली शालिनी ने बिजनेसमैन संजय पासी से शादी की है, जिससे उनका एक बेटा रॉबिन है। हाल ही में एक इंटरव्यू में शालिनी ने अपनी जिंदगी के एक महत्वपूर्ण पड़ाव के बारे में खुलकर बात की जिससे उनके बेटे का कनेक्शन बहुत गहरा है।

शालिनी ने द नॉड मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि 2013 के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया, जब उनका बेटा उच्च शिक्षा के लिए विदेश चला गया। उस वक्त शालिनी ने बहुत बड़ा कदम उठाते हुए अपना सिर मुंडवा लिया और केवल काले-सफेद रंग के कपड़े पहनने का फैसला किया था।

मुंडवा लिया था सिर

उन्होंने बताया, “2013 में, जब मेरा बेटा यूनिवर्सिटी के लिए बाहर गया, तब मैंने अपना सिर मुंडवा लिया और केवल काले और सफेद कपड़े पहनकर एक मिनिमलिस्टिक लाइफस्टाइल अपनाई। यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जिसने मेरी ‘सौंदर्यशास्त्री (aesthete) बनने’ की यात्रा की शुरुआत की।” हालांकि, अब शालिनी की जिंदगी में रंग वापस आ गए हैं पर मिनिमलिस्टिक लाइफस्टाइल वाला फेज, शालिनी के जीवन का अहम हिस्सा बन गया।

शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में अपने पार्टिसिपेशन पर बात करते हुए शालिनी ने बताया कि शुरुआत में उन्हें झिझक महसूस हो रही थी। लेकिन, बाद में उन्हें लगा कि करण जौहर की तरफ से अवसर मिलने पर यह नए दरवाजे खोल सकता है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता था कि लोगों को मेरे जीवन में क्यों दिलचस्पी होगी क्योंकि मुझे किसी और के जीवन में कोई दिलचस्पी नहीं होती है।”

यूनिसेफ को जाएगी शालिनी की कमाई

इस शो के जरिए शालिनी जितना भी कमाएंगी, वो बिहार स्थित पूर्णिया में यूनिसेफ द्वारा चलाये जा रहे अर्ली चाइल्डहुड डेवलपमेंट प्रोग्राम को जाएगा। अपने बीजी शेड्यूल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “आधे समय में, एक बार जब मैं तैयार हो जाती हूं और अपने सोशल मीडिया के लिए अपनी तस्वीरें क्लिक कर चुकी होती हूं, तो मैं किसी कार्यक्रम या पार्टी में भी नहीं पहुंच पाती हूं। मैं इतनी ज्यादा बीजी हो गई हूं।”

बता दें, ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। लोगों को यह शो, और खासकर शालिनी पासी काफी पसंद आ रही है।

Related Articles